सलमान खान से भी लम्बा है संजू बाबा का बेटा शहरान, भतीजे को देखकर खिल उठा भाईजान का चेहरा

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के साहबजादे शहरान दत्त मीडिया से यूं तो दूर रहना ही पसंद करते हैं लेकिन कभी-कभी वो कैमरे में कैद हो जाते हैं। शहरान दत्त को हाल ही में लोगों ने दुबई के एक इवेंट में देखा, जहां वो सलमान खान के साथ हंसते-मुस्कुराते दिखाई दिए। शहरान दत्त बढ़ती उम्र के साथ काफी बदल गए हैं और भाईजान से भी लम्बे हो गए हैं।

Salman Khan Shehraan

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और इंडस्ट्री के बाबा संजय दत्त सालों से काफी अच्छे दोस्त हैं। कई इंटरव्यूज में सलमान खान और संजय दत्त को एक-दूसरे के बारे में बातें करते हुए देखा गया है। सलमान खान ने तो एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त को अपना बड़ा भाई बता चुके हैं। संजू बाबा भी भाईजान को छोटे भाई की तरह ही प्यार करते हैं। इन दोनों का भाईजान केवल इन्हीं तक नहीं है बल्कि पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे भी बड़ रहा है। हाल ही में भाईजान को दुबई में एक इवेंट अटेंड करते हुए देखा गया। इस दौरान संजय दत्त के बेटे शहरान उनके साथ देखे गए। शहरान और सलमान खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त के बेटे शहरान को देखकर सलमान खान का चेहरा खिल उठा था। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि भाईजान शहरान पर किस तरह से प्यार बरसा रहे हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हैं:
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और शहरान दत्त का ये वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आया, वैसे ही लोगों ने इस पर कमेंट करने शुरू कर दिए। फैंस बोल रहे हैं कि शहरान दत्त अपने पापा की तरह ही लम्बे होंगे और भाईजान के साथ उनकी बॉन्डिंग कमाल की है। एक व्यस्ति ने कमेंट में लिखा है, 'संजू बाबा को अपने बेटे को भाईजान के साथ छोड़ देना चाहिए ताकि वो उनसे बड़ा एक्शन स्टार बनने की ट्रेनिंग ले सके।' (इसे भी पढ़ें- अंदाज अपना-अपना के रीमेक में दिखेंगी रवीना? जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा...)
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही सलमान खान के घर पर गोलीबारी हुई थी। इसके बाद महाराष्ट्र सरकान ने उनकी सुरक्षा बढ़ाई है और गुंडों पर सरकारी डंडा चलाया है। गोलीबारी के बाद यह पहला मौका था जब सलमान खान किसी इवेंट में शामिल हुए थे। वैसे आपको संजय दत्त के साहबजादे शहरान और सलमान खान की बॉन्डिंग कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
End Of Feed