Hera Pheri 3 के इस आइकॉनिक रोल में नजर आएंगे संजय दत्त, एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Sanjay Dutt in Hera Pheri 3: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपनी अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी 3 में अपने रोल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। संजय दत्त ने साफ कर दिया है कि वह एक अंधे विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। एक्टर के इस खुलासे के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

Sanjay Dutt role in Hera Pheri 3

Sanjay Dutt role in Hera Pheri 3

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • हेरा फेरी 3 में संजय दत्त ने अपने किरदार पर खुलासा किया।
  • संजय दत्त एक अंधे विलेन का किरदार निभाने वाले हैं।
  • फैंस हेरा फेरी 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Sanjay Dutt Role in Hera Pheri 3: बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी का अब एक और सीक्वल हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) पर काम शुरू हो गया है। फिल्म के सीक्वल को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हेरा फेरी 3 को उसी पुरानी कास्ट के साथ ही बनाया जा रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल लीड रोल में नजर आने वाले हैं। तीनों की कॉमेडी एक बार फिर फैंस को हंसाती नजर आने वाली हैं। इस बार हेरी फेरी 3 में फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज भी मौजूद है।

फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की भी एंट्री हो गई है। हेरा फेरी 3 में संजय दत्त की एंट्री के बाद से ही फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब संजय दत्त के रोल को लेकर भी एक बड़ा खुलासा हो गया है। खुद एक्टर ने बताया है कि उनका किरदार किस तरह का रहने वाला है।

अंधे डॉन का किरदार निभाएंगे संजय दत्त

फैंस को बता दें कि अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म हेरा फेरी 3 में संजय दत्त एक अंधे डॉन का किरदार निभाने वाले हैं। संजय दत्त ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। संजय दत्त ने बताया, ‘मैं इस फिल्म में एक अंधे डॉन का रोल प्ले करने वाला हूं। फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं।’ इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने को लेकर भी संजय दत्त ने साफ कर दिया है कि डेट्स फिक्स होने के बाद वह इसपर काम शुरू करने वाले हैं।

बात दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर संजय दत्त का एक वीडियो काफी वायरल हुआ।, जिसमें एक्टर कहते हैं, 'मैं इस शानदार फिल्म का हिस्सा बनने के लिए काफी खुश हूं। परेश, अक्षय और अन्ना (सुनील शेट्टी) के साथ काम करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited