Shah rukh Khan की जवान में हुईं संजय दत्त की एंट्री, पहली बार दोनों सुपर स्टार साथ में करेंगे काम!

शाहरुख खान (Shah rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। किंग खान इन दिनों जवान की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जवान इस साल जून महीने में रिलीज होगी।

shahrukh khan and sanjay dutt (credit pic: instagram)

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। फिल्म ने कई पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया। एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) की शूटिंग में बिजी हैं। जवान का निर्देशन अटली कर रहे हैं। किंग खान की फिल्म जवान को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि मेकर्स शाहरुख के साथ किसी ए लिस्टर एक्टर को कास्ट करना चाहते हैं जिन्होंने उनके साथ पहले कभी काम नहीं किया था। मेकर्स ने ये रोल साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को ऑफर किया था। अल्लू अर्जुन ने इस रोल को करने से मना कर दिया था। मेकर्स ने बाद में ये रोल संजय दत्त (Sanjay Dutt) को ऑफर किया था।

संबंधित खबरें

रिपोर्ट के अनुसार, संजय दत्त ने इस रोल को करने के लिए ग्रीन सिंग्नल दे दिया है। हालांकि मेकर्स ने इस बात को अभी तक ऑफिशियल नहीं किया है। सजंय इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे। संजय ने इससे पहले शाहरुख की फिल्म में ओम शांति ओम गाने में कैमियो परफॉर्मेंस दिया था। संजय इन दिनों कश्मीर में थालापति विजय की Leo के लिए शूटिंग कर रहे हैं। एक्टर जल्द ही मुंबई वापस आएंगे और शाहरुख के साथ स्पेशल सीक्वेंस शूट करेंगे।

संबंधित खबरें

जवान इस साल जून महीने में रिलीज होगी। जवान में शाहरुख के साथ नयतारा लीड रोल में हैं। पहली बार दोनों सुपरस्टार्स साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। जवान एक मास एंटरटेनमेंट फिल्म होगी। फिल्म का पोस्टर दर्शकों को बेहद पसंद आया था। जवान के अलावा शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में दिखाई देंगे। डंकी में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। डंकी एक अलग तरह का प्रोजेक्ट है। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी। शाहरुख ने 4 साल बाद पठान से बॉलीवुड में धमाकेदार कमबैक किया है। किंग खान की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग है।

संबंधित खबरें
End Of Feed