बॉलीवुड के न्यू बेस्ट फ्रेंड बने Ranbir - Vicky, SLB की पार्टी के बाद एक गाड़ी में गए घर

Ranbir and Vicky Together at SLB Party : जहां सभी स्टार्स ने संजय लीला भंसाली की पार्टी इन्जॉय की वहीं पार्टी के बाद रणबीर और विक्की को एक साथ गाड़ी में जाते हुए देखा। दूसरी और आलिया भट्ट आई तो रणबीर के साथ थी लेकिन वह पार्टी से अकेली ही निकली।

Ranbir and Vicky Together at SLB Party

Ranbir and Vicky Together at SLB Party : बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) और विक्की कौशल ( Vicky Kaushal) एक बार फिर साथ में काम करने वाले हैं। दोनों संजय लीला भंसाली( Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म लव एण्ड वॉर( Love and War) में एक साथ दिखाई देंगे। वहीं दोनों की दोस्ती का एक नमूना कल रात पार्टी में देखा गया। जहां सभी स्टार्स ने संजय लीला भंसाली की पार्टी इन्जॉय की वहीं पार्टी के बाद रणबीर और विक्की को एक साथ गाड़ी में जाते हुए देखा। दूसरी और आलिया भट्ट आई तो रणबीर के साथ थी लेकिन वह पार्टी से अकेली ही निकली। आइए आपको दिखाते हैं ये वीडियो।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

विक्की कौशल और रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म लव एंड वॉर में संजू के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने की तैयारी कर रहे हैं, कल रात उन्हें मुंबई में निर्देशक के जन्मदिन समारोह में एक साथ देखा गया। जहां दोनों एक साथ गाड़ी में बातें करते हुए जा रहे थे। पैपरजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फैंस इन्हें इंडस्ट्री के बेस्ट फ्रेंड बुला रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed