Heeramandi First Look: हीरामंडी में मनीषा कोइराला से लेकर ऋचा चड्ढा तक का दिखा रॉयल अंदाज, फर्स्ट लुक देख फैंस हुए फिदा

Heeramandi First Look: संजय लीला भंसाली ने अपनी अपकमिंग वेबसीरीज हीरामंडी का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है। हीरामंडी का फर्स्ट लुक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। फैंस इस सीरीज के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस सीरीज को कब और कहां देख सकते हैं।

Heeramandi Teaser (credit pic : social media)

Heeramandi First Look: फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड वेबसीरीज हीरामंडी का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इस वेब सीरीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हीरामंडी के फर्स्ट लुक ने दर्शकों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। संजयलीला भंसाली अपने ग्रैंड स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्में दर्शकों को एक अलग दुनिया में लेकर जाती है। महाशिवरात्री के खास मौके पर फिल्म मेकर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है।

हीरामंडी में में सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, शरमीन शहगल नजर आने वाली हैं। फर्स्ट लुक के वीडियो में सभी अभिनेत्रियों ने गोल्डन आउटफिट पहना है। सभी एक्ट्रेसेस अपने अपने अंदाज में दिखाई दे रही हैं। फर्स्ट लुक में बाकी डिटेल्स शेयर नहीं की गई है।

हीरामंडी का फर्स्ट लुक

हीरामंडी के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा है, संजय लीला भंसाली आपको उस दुनिया में इनवाइट करते हैं जहां तवायफें रानियां थी। ये शो नेटफ्लिक्स पर आएगा। इस सीरीज में तवायफों की कहानी को दिखाया जाएगा। हीरामंडी लाहौर के एक इलाके का नाम है जो मुगलों के समय में तवायफों के लिए जाना जाता था। ये संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है। भंसाली को पीरियड फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्मों में सेट्स से लेकर हर कैरेक्टर को बहुत ग्रेसफुली दिखाया जाता है। हीरामंडी के हर शॉर्ट को कंप्लीट करने में जरूरत से ज्यादा समय लग रहा है। हीरामंडी से संजय लीला भंसाली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं।

End Of Feed