Sanjay Leela Bhansali की Inshallah नहीं हुई बंद! सलमान खान और आलिया भट्ट जल्द शुरू करेंगे शूटिंग
Sanjay Leela Bhansali's Inshallah: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है, कुछ साल पहले उन्होंने सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ फिल्म इंशाअल्लाह की अनाउंसमेंट की थी, जिसके बाद फिल्म ठण्डे बस्ते में चली गई, हालांकि अब फिल्म को लेकर एक गुड न्यूज सामने आ रही है।
Sanjay Leela Bhanshali Inshallah
Salman Khan and Alia Bhatt Starrer Inshallah: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अब अपनी अपकमिंग फिल्म में सलमान खान और आलिया भट्ट को एक साथ कास्ट करते नजर आ रहे हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है, कुछ साल पहले उन्होंने सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ फिल्म इंशाअल्लाह की अनाउंसमेंट की थी। जिसके बाद फिल्म ठण्डे बस्ते में चली गई, हालांकि अब फिल्म को लेकर एक गुड न्यूज सामने आ रही है। ताजा अपडेट के अनुसार फिल्म पर अब दोबारा बातें शुरू होने लगी है, और उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। यानी सलमान खान के फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही वह संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- Gadar 2 की सफलता के बीच शाहरुख खान ने खत्म की Sunny Deol संग दुश्मनी, फिल्म देखने से पहले किया तारा सिंह को फोन
इंशाअल्लाह नहीं हुई बंद
सलमान खान और आलिया भट्ट की फिल्म इंशाअल्लाह (Inshallah) को लेकर पहले खबरें सामने आ रही थीं कि मूवी को कई कारणों की वजह से ठण्डे बस्ते में चली गई थी। कुछ समय पहले सलमान और संजय एक साथ नजर आए, जिसके बाद खबरें सामने आई की फिल्म को लेकर बात जारी है। अब भंसाली प्रोडक्शन की CEO प्रेरणा सिंह ने ई टाइम्स को बताया, 'आइडिया तैयार है, अब बस फिल्म के शुरू होने की देरी है। मुझे इस फिल्म की कहानी पर्सलनी काफी पसंद आई है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited