संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मिन सहगल ने मंगेतर अमन मेहता संग लिए सात फेरे, शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें
Sharmin Segal Wedding Photos: शर्मिन सहगल ने अपने मंगेतर अमन मेहता से शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। फैंस एक्ट्रेस को शादी की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।
sharmin segal wedding pic (credit pic: instagram)
Sharmin Segal Wedding Photos: संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मिन सहगल ने शादी कर ली हैं। शर्मिन ने मलाल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस ने पिछले साल की अमन मेहता से सगाई कर ली थी। एक्टर ने अब अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटो में शर्मिन और अमन की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फैंस एक्ट्रेस को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। शर्मिन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
ये भी पढ़ें- 'खतरों के खिलाड़ी 13' के बाद Sheezan Khan की झोली में गिरा TV का ये धाकड़ शो, लीड एक्टर बन मारेंगे एंट्री
दुल्हन के जोड़े में शर्मिन बेहद खूबसरत लगी रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लहंगे को पर्ल और कुंदन के हार के साथ पेयरअप किया था। एक्ट्रेस का मांग टीका बेहद खूबसूरत लग रहा था। वहीं, अमन आइवरी शेरवानी में नजर आए। शर्मिन ने शादी की फोटो को शेयर करते हुए प्यारा का कैप्शन लिखा। फोटो में शर्मिन अमन का हाथ थामे हुए शादी के मंडप में बैठी हुई नजर आईं।
शर्मिन ने शेयर की शादी की तस्वीरें
शर्मिन शादी की फोटो में अलग-अलग पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं। एक फोटो में एक्ट्रेस अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। फैंस शर्मिन और अमन को शादी की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। शर्मिन ने साल 2019 में संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल से डेब्यू किया था। एक्ट्रेस ने संजय के साथ कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Barroz Leaked Online: पाइरेसी का शिकार बनी मोहनलाल की 'Barroz ', HD क्वालिटी में हुई लीक
Emergency Teaser OUT: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर आया सामने, कल रिलीज होगा धांसू ट्रेलर
प्रभास ने खास तरीके से किया अपनी कल्कि को-स्टार दीपिका पादुकोण को विश, कहा-'एवर टैलेंटेड...'
राम चरण ने चाचा पवन कल्याण को बताया असली 'Game Changer', फिल्म रिलीज से पहले पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Sky Force Trailer: एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ फिल्म करने पर बोले वीर पहाड़िया, स्काई फोर्स में ऐसा रहा अनुभव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited