सलमान खान संग 'Inshallah' के बंद होने पर Alia Bhatt ने खुद को कर लिया था कमरे में बंद, Sanjay Leela Bhansali ने बताया सच
Sanjay Leela Bhansali on Inshallah Got Shelved: संजय लीला भंसाली ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'इंशाअल्लाह' के बंद होने के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के बंद होने से आलिया भट्ट को बहुत बड़ा झटका लगा था।
Sanjay Leela Bhansali on Inshallah Got Shelved: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'इंशाअल्लाह' (Inshallah) की बड़ी घोषणा की थी। इस फिल्म में संजय लीला भंसाली ने सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को कास्ट किया था। मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट की तैयारियां भी बड़े जोरों-शोरों से शुरू कर दी थीं लेकिन अचनाक फिल्म को बंद कर दिया। काफी लंबे समय के बाद संजय लीला भंसाली ने फिल्म के बंद होने पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि 'इंशाअल्लाह' जब हुई तो आलिया भट्ट ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए संजय लीला भंसाली ने 'इंशाअल्लाह' बंद होने के बाद आलिया भट्ट की हालत कैसी थी? इस बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, 'मैं आलिया भट्ट के साथ 'इंशाअल्लाह' बनाने वाला था लेकिन अचानक प्रोजेक्ट बंद हो गया। आलिया भट्ट इस प्रोजेक्ट के बंद होने से काफी प्रभावित हुई थीं, वो खूब रोई थीं और उन्होंने खुद को एक कमरे में लॉक कर लिया था।'
संजय लीला भंसाली ने आगे कहा, 'इस प्रोजेक्ट के बंद होने के लगभग एक हफ्ते के बाद मैंने आलिया भट्ट को कॉल कर बताया था कि आप गंगूबाई के किरदार के लिए फाइनल हुई हैं। उस दौरान आलिया भट्ट ने कहना था कि मैं लॉस एंजिल्स में एक रोल प्ले करने वाली थी और अब मैं कमाठीपुरा में आकर ये रोल कैसे प्ले कर पाउंगी?'
संजय लीला भंसाली ने आलिया भट्ट को विश्वास दिलाया कि वो 'गंगूबाई काठियावाड़ी' मूवी में 'गंगूबाई' का किरदार आराम से निभा लेंगी। एक डायरेक्टर होने के नाते संजय लीला भंसाली ने इस किरदार के लिए आलिया भट्ट को ट्रेनिंग दी और एक्ट्रेस ने इस रोल परफेक्ट तरीके से निभाया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited