Salman Khan संग इंशाअल्लाह बनाएंगे Sanjay Leela Bhansali ! कहा- जैसे ही खुलासा होगा .....

Sanjay Leela Bhansali on Inshallah: यह हर चीज के साथ है, इसलिए मैं इसके साथ फिल्म नहीं बना सकता क्योंकि यह कागज पर अच्छी लगती है या इसमें अच्छे कलाकार हैं, फिल्म बनाने के लिए इसे अंदर से आना होगा, इसलिए मैं क्या बनाऊंगा मुझे नहीं लगता, मुझे नहीं पता.

Sanjay Leela Bhansali give update on Inshallah:

Sanjay Leela Bhansali on Inshallah: संजय लीला भंसाली( Sanjay Leela Bhansali) इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज हीरामंडी के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। भंसाली जो अपने बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए जाने जाते हैं। वह हीरामंडी के बाद क्या लेकर आने वाले हैं इसे जानने के लिए फैंस बेताब हैं। संजय की लिस्ट में पहले से ही लव एंड वॉर जुड़ी हुई है वहीं चाहने वालों को यह उम्मीद भी है कि वह सलमान खान( Salman Khan) -अलिया भट्ट( Alia Bhatt) की इंशाअल्लाह पर भी ध्यान देंगे। आइए आपको बताते हैं भंसाली ने इसपर क्या अपडेट दिया।

संजय लीला भंसाली ने पिंकविला से बातचीत के दौरान कहा कहा, “अब, जैसे ही चौथा, पांचवां और छठा खुलासा होगा, आपको पता चल जाएगा, अभी मैं बोल नहीं सकता। मैं वास्तव में नहीं जानता कि मैं क्या बनाऊंगा, कब बनाऊंगा, यह एक बहुत ही सहज निर्णय है। मैं गंगूबाई बना रहा हूं और अचानक मैंने स्क्रिप्ट नीचे रख दी और कहा 'राम लीला'। तो मैं अचानक इंशाअल्लाह बनाऊंगा, और कहूंगा 'नहीं, गंगूबाई (काठियावाड़ी)।' इसलिए मुझे लगता है कि यह फिल्म निर्माता की आंतरिक पुकार के बारे में है, वह आंतरिक पुकार जो गहराई से आती है कि 'ये बनाओ'।'

End Of Feed