फेमस आर्टिस्ट ऋषभ शर्मा संग जुड़े सान्या मल्होत्रा के दिल के तार!! एक साथ देखकर लोगों ने कहा- जोड़ी तो जचेगी.......

Sanya Malhotra Dating Sitarist Rishabh Sharma: दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर सान्या और ऋषभ की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें स्टार्स साथ में कोई इवेंट अटेंड कर रहे हैं। जहां से ये अटकलें लगी जा रही है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Sanya Malhotra Dating Sitarist Rishabh Sharma

Sanya Malhotra Dating Sitarist Rishabh Sharma: बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा( Sanya Malhotra) इन दिनों अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'आँख' से सुर्खियां बटौर रही है। एक्ट्रेस ने इस हिट सॉन्ग में ऐसे गजब के मूव्स दिखाए हैं कि हर कोई उनका दीवाना हो गया है। इसके अलावा अब एक्ट्रेस का नाम सोशल मीडिया वायरल सितार वादक ऋषभ शर्मा(Rishabh Sharma) के साथ जोड़ा जा रहा है। सामने आई कुछ तस्वीरों और वीडियो से लोग अंदाज लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस उन्हें डेट कर रही है। ऐसे में जब सान्या मल्होत्रा सिंगल हैं तो ऋषभ के साथ उनकी जोड़ी फैंस को भी पसंद आ रही है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला

सान्या मल्होत्रा( Sanaya Malhotra) बॉलीवुड की उभरती हुई कलाकर है। फिल्म इंडस्ट्री में वह एक के बाद एक बेहतरीन काम कर अपने आप को निखार रही है। वैसे तो सान्या मल्होत्रा सिंगल हैं लेकिन अब उनका नाम सितार वादक जो इन दिनों अपने भक्ति गानों से छाए हुए हैं ऋषभ शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर सान्या और ऋषभ की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें स्टार्स साथ में कोई इवेंट अटेंड कर रहे हैं। जहां से ये अटकलें लगी जा रही है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पहली फोटो में सान्या मल्होत्रा और ऋषभ शर्मा को साथ में गाड़ी के बाहर खड़े देखा जा सकता है। वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों स्टार्स ने एक ही इवेंट में एक ही व्यक्ति के साथ-साथ अलग-अलग फोटो ली है।

बताते चले कि ऋषभ शर्मा मशहूर गायक और सितार वादक है। उनके शिवभक्ति गाने खूब वायरल होते हैं। अपने लेटेस्ट गानों और म्यूजिक से वह छाए रहते हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि इनकी जोड़ी जच रही है।

End Of Feed