Vicky -Sara की जरा हटके जरा बचके इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

Vicky Kaushal- Sara Ali khan: विक्की और सारा की मोस्ट अवेटेड फिल्म जरा हटके जरा बचके की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। जानें ये फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी?

vicky and sara

vicky kaushal and sara ali khan (credit pic: instagram)

Vicky Kaushal- Sara Ali khan: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर चर्चा बने हुए हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। शाहरुख खान की फिल्म जवान की रिलीज डेट सारा और विक्की की फिल्म मिल गई है। फिल्म में छोटे शहर के रोमांस को दिखाया गया है। इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा उत्तर प्रदेश में शूट हुआ है। पहली बार विक्की और सारा साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है।

इस फिल्म का पहले नाम लुका छुपी 2 रखा गया था। लेकिन बाद में फिल्म का नाम बदल दिया गया। फैंस शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर काफी एक्साइटेड थे। लेकिन फिल्म में अभी वीएफएक्स का काम बचा हुआ है जिसकी वजह से जवान की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा। फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है।

'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर कल होगी रिलीज

विक्की कौशल ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘रोमांटिक? या ड्रामेटिक? क्या लगता है आपको, कैसी होने वाली है हमारी कहानी?’

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके सिनेमाघरों में 2 जून को रिलीज होगी। कल इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर के रिलीज का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की और सारा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल मेघना गुलजार की फिल्म सैम बहादुर में नजर आएंगे। एक्टर के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। सारा आखिरी बार गैसलाइट में दिखाई दी थी। एक्ट्रेस के साथ विक्रांत मैसी और चित्रागंदा सिंह लीड रोल में थे। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited