Vicky -Sara की जरा हटके जरा बचके इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

Vicky Kaushal- Sara Ali khan: विक्की और सारा की मोस्ट अवेटेड फिल्म जरा हटके जरा बचके की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। जानें ये फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी?

vicky kaushal and sara ali khan (credit pic: instagram)

Vicky Kaushal- Sara Ali khan: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर चर्चा बने हुए हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। शाहरुख खान की फिल्म जवान की रिलीज डेट सारा और विक्की की फिल्म मिल गई है। फिल्म में छोटे शहर के रोमांस को दिखाया गया है। इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा उत्तर प्रदेश में शूट हुआ है। पहली बार विक्की और सारा साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है।

इस फिल्म का पहले नाम लुका छुपी 2 रखा गया था। लेकिन बाद में फिल्म का नाम बदल दिया गया। फैंस शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर काफी एक्साइटेड थे। लेकिन फिल्म में अभी वीएफएक्स का काम बचा हुआ है जिसकी वजह से जवान की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा। फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है।

'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर कल होगी रिलीज

विक्की कौशल ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘रोमांटिक? या ड्रामेटिक? क्या लगता है आपको, कैसी होने वाली है हमारी कहानी?’

End Of Feed