Aashiqui 3 में कार्तिक आर्यन संग दोबारा काम करेंगी सारा? एक्ट्रेस का जवाब सुन लोगों के उड़े होश
सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी फिल्म गैसलाइट के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की आशिकी 3 पर बात की। सारा ने इस बात का खुलासा किया कि वो इस बारे में क्या सोचती हैं।
sara Ali Khan and Kartik Aaryan (credit pic: instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी अपकिमंग फिल्म गैसलाइट के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में सारा के साथ विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह लीड रोल में हैं। सारा फिल्म प्रमोशन के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस एक बार फिर अपने एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की वजह से चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्तिक आर्यन की आशिकी 3 (Aashiqui 3) में सारा अली खान लीड रोल में होंगी। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात पर खुलकर बात की।संबंधित खबरें
सारा ने कार्तिक आर्यन के साथ लव आजकल 2 में काम किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। लव आजकल 2 को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था। एक समय था जब सारा और कार्तिक रिलेशनशिप में थे। लेकिन अब दोनों अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं। संबंधित खबरें
क्या कार्तिक के साथ आशिकी 3 में नजर आएंगी सारासंबंधित खबरें
सारा और कार्तिक के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। ऐसे में फैंस चाहते हैं कि दोनों एक बार फिर साथ में काम करें। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सारा ने कहा कि देखो, मैं आशिकी 3 में काम करना पसंद करूंगी। लेकिन अभी तक मुझे ऑफर नहीं हुई है। संबंधित खबरें
आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के साथ कौन सी एक्ट्रेस लीड में होगी। इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। कार्तिक की फिल्म आशिकी 3 का ऐलान कुछ समय पहले ही हुआ था। इस फिल्म का टीजर दर्शकों को काफी पसंद आया था। सारा ने आशिकी 3 के अलावा अपनी फ्लॉप फिल्में लव आजकल 2 और कूली नंबर वन के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि भले ही आप लोग मुझे जल्दी माफ कर देंगे। मैंने दोनों फिल्मों में बहुत बेकार एक्टिंग की थी। सारा के पास कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है। सारा विक्की कौशल के साथ अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited