नए साल के पहले सोमवार पर सारा अली खान ने लिया महादेव का आशिर्वाद, भगवान के आगे टेका माथा, तो लोगों को लग गई मिर्ची!

Sara Ali Khan takes blessing from Lord Shiva: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, हिंदू देवी देवताओं की पूजा अराधना करती नजर आती हैं। इस बीच अब उन्होंने नए साल के पहले सोमवार को महादेव के मंदिर में माथा टेका है। एक्ट्रेस ने श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जाकर आशिर्वाद लिया है। यहां वायरल तस्वीरों पर नजर डालते हैं।

Sara Ali Khan

Sara Ali Khan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Sara Ali Khan takes blessing from Lord Shiva: बॉलीवुड एक्ट्रेससारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर से अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर नए साल 2025 के पहले सोमवार को आंध्र प्रदेश में श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर की अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। एक्ट्रेस अक्सर ही हिंदू देवी-देवताओं का आशिर्वाद लेने मंदिर जाती हैं। सारा हमेशा ही अपनी फोटोज के जरिए अपडेट शेयर करती रहती हैं। यह भी पढ़ें- Honey Singh-Badshah Controversy: 'उसने मुझे गाली दी और बीमारी का मजाक बनाया...' बादशाह को लेकर हनी सिंह का बड़ा खुलासा

फिल्म रिलीज से पहले भगवान शिव के दर पहुंची सारा

हाल ही में, सारा अलि खान की नई फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर भी जारी किया गया था। जिसके बाद वह भगवान शिव को समर्पित 12 प्रतिष्ठित ज्योतिर्लिंगों में से एक पर आशीर्वाद लेने पहुंच गई हैं। एक्ट्रेस ने एक सुंदर सफेद ट्रेडिशनल कुर्ती पहनी हुई थी, उन्होंने मंदिर के अनुष्ठानों में भाग लिया। उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'साल का पहला सोमवार, जय भोलेनाथ।' इन फोटोज के सामने आने के बाद कई लोगों को मिर्ची भी लग रही है। लोगों ने उनके अलग धर्म का होने की वजह से तंज भी कसा है। हालांकि कई लोगों से सारा को जमकर तारीफ भी मिल रही है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आखिरी बार ऐ वतन मेरे वतन में नजर आई थीं। जिसके बाद अभ वह 24 जनवरी, 2025 को वीर पहाड़िया, अक्षय कुमार और निम्रत कौर के साथ अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स की रिलीज के लिए तैयार हैं। उनके पास आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म मेट्रो इन दिनों और एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited