Sidharth Malhotra की Yodha में सरप्राइज पैकेज बनकर नजर आएंगी सारा अलि खान, ट्रेलर देख लोगों ने पकड़ी चाल

Sara Ali Khan in Sidharth Malhotra starrer Yodha: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म योद्धा (Yodha) का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में सारा अली खान (Sara Ali khan) के होने की खबर सामने आ रही है। आइए इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।

Sara Ali khan in Yodha

Sara Ali Khan in Sidharth Malhotra starrer Yodha: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म योद्धा (Yodha) का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में सारा अली खान (Sara Ali khan) के होने की खबर सामने आ रही है। खबर सामने आ रही है कि सारा अली खान फिल्म योद्धा में नजर आने वाली हैं, हालांकि उनका रोल एक कैमियो जितना हो सकता है। फिल्म के ट्रेलर में भी सारा अली खान को नहीं दिखाया गया है। हालांकि ट्रेलर में भी लोगों ने सारा अली खान की एक झलक पकड़ ली है। लोग ट्रेलर देख चर्चा कर रहे हैं कि कहीं ये सारा अली खान ही तो नहीं हैं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- अजय देवगन की 'शैतान' को रणदीप हुड्डा ने दी खुली चुनौती, जारी की 'Tera Kya Hoga Lovely' की रिलीज डेट

संबंधित खबरें

मेकर्स ने फिल्म में सारा अली खान के रोल को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है, न ही किसी पोस्टर में और न ही ट्रेलर या टीजर में। अब फिल्म की रिलीज के बाद ही यह पता चलने वाला है।

संबंधित खबरें
End Of Feed