Sarfira: अक्षय कुमार ने नया पोस्टर जारी कर बढ़ाई फैन्स की बेताबी, आज रिलीज होगा ट्रेलर
Akshay Kumar's Sarfira New Poster: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर आने वाली फिल्म 'सरफिरा' (Sarfira) का नया पोस्टर जारी किया है। अभिनेता ने जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है।
Akshay Kumar
Akshay Kumar's Sarfira New Poster: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्में बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती दिखाई दे रही हैं। उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक देते ही दम तोड़ दिया था। लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा भी छूने में असफल रही। अब अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'सरफिरा' (Sarfira) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। 18 यानी आज फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने है। ट्रेलर रिलीज होने से पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म 'सरफिरा' का नया पोस्टर जारी कर फैन्स के उत्साह को और बढ़ा दिया है।
अक्षय कुमार ने फिल्म 'सरफिरा' का नया पोस्टर शेयर करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'पहला कदम अपने सपनों की तरफ...। सरफिरा का ट्रेलर आज रिलीज होने जा रहा है। सरफिरा फिल्म को आप 12 जुलाई सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।' बता दें अक्षय कुमार स्टारर साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटरु' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।
सुधा कोंगरा के निर्देशन में बनकर तैयार हुई अक्षय कुमार की 'सरफिरा' में परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म के डायलॉग पूजा तोलानी ने लिखे हैं। अक्षय कुमार ने पोस्टर जारी करने के साथ-साथ यह भी बताया है कि फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है। 'सरफिरा' के अलावा अक्षय कुमार के पास इस समय 'वेलकम टू द जंगल' (Welcome To The Jungle) भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited