Sarfira Release Date: बॉक्स ऑफिस पर लौट रहे हैं अक्षय कुमार, इस दिन रिलीज होगी मच अवेटेड फिल्म 'सरफिरा'
Sarfira Release Date: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सरफिरा (Sarfira) की रिलीज डेट अब सामने आ गई है। फिल्म को 12 जुलाई 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म की रिलीज डेट के साथ ही इसके ट्रेलर को लेकर भी अहम जानकारी मिल गई है।

Akshay Kumar Starrer Sarfira Release Date out
Sarfira Release Date: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सरफिरा बीते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी कई रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं। हालांकि अब मेकर्स ने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है और सरफिरा की ऑफिशियल रिलीज डेट जारी कर दी है। जिसके साथ ही इस साल बॉक्स ऑफिस पर यह अक्षय कुमार की पहली फिल्म होने वाली है। सरफिरा में अक्षय के साथ ही एक्ट्रेस राधिका मदान भी नजर आने वाली हैं। अक्षय और राधिका की जोड़ी भी पहली बार ही बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएगी। अक्षय कुमार की यह फिल्म सरफिरा एक साउथ फिल्म उड़ान का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।
यह भी पढ़ें- Border 2 की घोषणा पर चौड़ा हुआ भारतीयों का सीना, Sunny Deol को देख जागेगा फिर देशभक्ति का जुनून
साउथ फिल्म को नॉर्थ इंडिया में भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। जिसके बाद अब अक्षय की फिल्म सरफिरा को 12 जुलाई 2024 को रिलीज किया जाने वाला है। यहां फिल्म के ऑफिशियल पोस्टर पर भी एक नजर डालते हैं।
कब रिलीज होगा सरफिरा का ट्रेलर?
फिल्म सरफिरा के पोस्टर में अक्षय ने अपना दमदार लुक भी शेयर किया है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने मूवी के लिए अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की है। उनके ट्वीट में लिखा है, 'एक ऐसे शख्स की कहानी जिसने बड़े सपने देखने की हिम्मत की! और मेरे लिए यह एक कहानी है, एक किरदार है, एक फिल्म है, जीवन भर का मौका है! #सरफिरा का ट्रेलर 18 जून को आएगा।' फिल्म सरफिरा के ट्रेलर को लेकर भी अभी से सोशल मीडिया पर काफी बज भी नजर आ रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

शेफाली जरीवाला की मौत पर पुलिस जांच में सामने आई ये 5 बड़ी बातें, गुत्थी सुलझाने में लगे डॉक्टर्स ने किया बड़ा खुलासा

Shefali Jariwala Death News Live Updates: पंचतत्व में विलीन हुई शेफाली जरीवाला, टूटे दिल से पति ने किया अंतिम संस्कार

Shefali Jariwala Dies: शेफाली के निधन के बाद पेट सिंबा को संभालते दिखे पराग त्यागी, दुख बांटने पहुंचे विकास गुप्ता

Shefali Jariwala Death: मायूसी भरा चेहरा लेकर अस्पताल से बाहर निकले पराग त्यागी, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा

Shefali Jariwala की अचानक हुई मौत, 42 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited