आलिया भट्ट से पहले टीवी की ये एक्ट्रेस बनी थी गंगूबाई, कर चुकी है अभिषेक बच्चन की मां का भी रोल

TV Actress Who Played Gangoobai Before Alia Bhatt: गंगूबाई काठियावाड़ी में गंगूबाई का किरदार निभाने के बाद आलिया भट्ट छा गई हैं। लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि टीवी की एक एक्ट्रेस ने आलिया भट्ट से भी पहले गंगूबाई का किरदार निभाया था।

This TV Actress Have Played The Role Of Gangoobai Before Alia Bhatt

मुख्य बातें
  • आलिया से पहले एक टीवी एक्ट्रेस ने निभाया है गंगूबाई का किरदार।
  • कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं यह एक्ट्रेस।
  • फिल्मों से भी इस टीवी एक्ट्रेस ने कमाया है अपना‌ नाम।

TV Actress Who Played Gangoobai Before Alia Bhatt: संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का सपना आलिया भट्ट का तब पूरा हुआ था, जब उन्हें गंगूबाई काठियावाड़ी में मुख्य भूमिका मिली थी। इतनी कम उम्र में इतना चैलेंजिंग रोल निभाना वो‌ भी‌ भारत के प्रख्यात डायरेक्ट संजय लीला भंसाली की फिल्म में, आलिया भट्ट के लिए वाकई मुश्किल था। लेकिन इस फिल्म के जरिए उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और यह सिद्ध कर दिया कि वह सच में बॉलीवुड इंडस्ट्री का चमकता सितारा हैं। आलिया भट्ट से पहले एक और टीवी एक्ट्रेस ने गंगूबाई का किरदार निभाया है। टीवी इंडस्ट्री में इस एक्ट्रेस का बहुत बड़ा नाम है कई टीवी सीरियल्स और शोज में उन्हें देखा गया है।

इस टीवी एक्ट्रेस ने निभाया है गंगूबाई का किरदार

छोटे पर्दे की जानी-मानी अदाकारा सरिता जोशी का नाम तो आपने सुना ही होगा, जिन्हें अनुपमा से लेकर अनुपमा: नमस्ते अमेरिका, बा बहू और बेबी, सीआईडी, अदालत, मेरी आशिकी तुमसे ही, सिलसिला बदलते रिश्तों का और हमारी बहू सिल्क में देखा गया है। वह अभी पुष्पा इंपॉसिबल टीवी शो में नजर आ रही हैं। 2013 में रिलीज हुई फिल्म गंगूबाई में सरिता ने गंगूबाई का किरदार निभाया था। हालांकि, इस फिल्म में गंगूबाई सेक्स वर्कर नहीं माथेरान की मेड थी। इस फिल्म में दिखाया गया कि गंगूबाई डिजाइनर साड़ी की खोज में मुंबई आती है और यहां कैसे बेरहम फैशन इंडस्ट्री और मायावी दुनिया से लड़ते हुए अपना सपना पूरा करती है।

End Of Feed