बाहुबली को धोखा देने के बाद अब सलमान खान के पसीने छुड़ाएंगे 'कटप्पा', अपकमिंग फिल्म सिकंदर में हुई एंट्री?

Sathyaraj in Salman Khan Starrer Sikandar: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर में कुछ समय पहले ही लीड एक्ट्रेस के तौर पर रश्मिका मंदाना की एंट्री की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद अब एक और साउथ स्टार की फिल्म में एंट्री की खबरें वायरल हो रही हैं, आइए इनपर एक नजर डालते हैं।

Sathyaraj in Salman Khan Starrer Sikandar

Sathyaraj in Salman Khan Starrer Sikandar

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Sathyaraj in Salman Khan Starrer Sikandar: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sikandar) बीते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ समय पहले ही लीड एक्ट्रेस के तौर पर रश्मिका मंदाना की एंट्री की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद अब एक और साउथ स्टार की फिल्म में एंट्री की खबरें वायरल हो रही हैं। फिल्म को मशहूर डायरेक्ट ए.आर मुरुगदास बना रहे हैं, वह 'गजनी' और 'हॉलिडे' जैसी फिल्में डायरेक्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं। इस बीच कुछ समय पहले ही सलमान की इस फिल्म 'सिकंदर' को ऑफिशियली अनाउंस किया गया है, फिल्म को ईद 2025 में रिलीज किया जाना है।

यह भी पढ़ें- Anant-Radhika 2nd Pre Wedding: 4 दिनों तक इटली और फ्रांस में चलेगा ग्रैंड प्री वेडिंग फंक्शन, ड्रेस कोड से लेकर मेहमानों की लिस्ट आई सामने

अब खबर सामने आ रही है कि फिल्म में बाहुबली फेम एक्टर सत्यराज की एंट्री हो गई है, मूवी में वह विलेन का रोल निभाने वाले हैं। खुद एक्टर ने इसपर रिएक्ट किया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

सलमान खान के साथ पंगा लेंगे 'कटप्पा'

एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ में एक्टर सत्यराज की एंट्री की खबरें खूब सुर्खियों में हैं, एक्टर ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह सलमान संग मूवी कर रहे हैं। चर्चा है कि वो इस फिल्म में सलमान के अपोजिट विलेन के रोल में नजर आएंगे। सत्यराज ने ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी में कटप्पा का किरदार निभाया था। इससे पहले वह शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में भी विलेन का रोल निभा चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited