Satish Kaushik की मौत के 11 दिन बाद अनुपम खैर संग नजर आई बेटी वंशिका, चेहरे पर दिखी मायूसी

Satish Kaushik Death: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक के निधन को अब 11 दिन बीच चुके हैं। बीते दिन एक्टर की आत्मा की शांति के लिए एक प्रेयर मीट भी आयोजित की गई है। इस प्रेयर मीट में परिवार के साथ ही कई बॉलीवुड सितारे भी नजर आए हैं। इस बीच सब की निगाहें सतीश कौशिक की बेटी वंशिका पर चली गई है।

Satish Kaushik Daughter with Anupam Kher

मुख्य बातें
  • सतीश कौशिक के निधन के बाद प्रेयर मीट आयोजिक की गई है।
  • इस प्रेयर मीट में उनकी बेटी वंशिका भी नजर आई हैं।
  • वंशिका एक्टर अनुपम खैर का हाथ थामे नजर आ रही हैं।

Satish Kaushik Death: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक के निधन को अब 11 दिन बीच चुके हैं। बीते दिन एक्टर की आत्मा की शांति के लिए एक प्रेयर मीट भी आयोजित की गई है। इस प्रेयर मीट में परिवार के साथ ही कई बॉलीवुड सितारे भी नजर आए हैं। इस बीच सब की निगाहें सतीश कौशिक की बेटी वंशिका पर चली गई है। बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक ने होली के दौरान इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। मौत से एक दिन पहले 8 मार्च को एक्टर ने दिल्ली में अपने दोस्त के फॉर्म हाउस पर होली खेली थी। सतीश कौशिक की मौत से परिवार के साथ ही उनकी करीबी दोस्त और पूरी बॉलीवुड एंडस्ट्री में शोक की लहर फैस गई है। बीते दिन सतीश कौशिक के परिवार ने प्रेयर मीट रखी थी, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे थे। इस बीच सतीश कौशिक के सबसे खास दोस्तों में से एक अनुपम खेर भी एक्टर की बेटी वंशिका के साथ नजर आए हैं। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

बेटी के चेहरे पर दिखा मायूसी

अनुपम खैर के साथ सतीश कौशिक की बेटी वंशिका और उनकी पत्नि शशि कौशिक भी नजर आ रही हैं। सतीश कौशिक के निधन के बाद पहली बार वंशिका को देखा गया है। इस फोटो में वंशिका के चेहरे पर पिता को खोने का गम साफ नजर आ रहा है। उनके चेहरे की मायूसी देख कर हर कोई इमोशनल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यह फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस बीच एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'पिता को खोने का गम वंशिका के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है।'

End Of Feed