Satish Kaushik की याद में बेटी वशिंका ने लिखी दिल दर्द भरी चिट्ठी, सुनकर रोने लगे फैंस

Satish Kaushik daugher vanshika emotional letter: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक ने बीते महीने 8 अप्रैल 2023 को इस दुनिया को अलिवदा कह दिया है। इस बीच बीते दिन 13 अप्रैल को एक्टर की पहली बर्थ एनिवर्सरी थी, जिसे अनुपम खैर समेत परिवार वालों ने मिलकर बड़ी धूम धाम से मनाया है।

satish kaushik birth anniversary

मुख्य बातें
  • अनुपम खेर ने धूमधाम से मनाया सतीश कौशिक का जन्मदिन।
  • बेटी वंशिका ने पिता सतीश कौशिक के लिए लिखा इमोशनल चिट्ठी।
  • वंशिका ने सभी लोगों को अपनी चिट्ठी पढकर सुनाई है।

Satish Kaushik daugher vanshika: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक ने बीते महीने 8 अप्रैल 2023 को इस दुनिया को अलिवदा कह दिया है। इस बीच बीते दिन 13 अप्रैल को एक्टर की पहली बर्थ एनिवर्सरी थी, जिसे अनुपम खैर समेत परिवार वालों ने मिलकर बड़ी धूम धाम से मनाया है। बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक के जन्मदिन के मौके पर उनके करीबी दोस्त अनुपम खैर ने एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया है, जिसमें परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए हैं। इस मौके पर सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने अपने पिता के लिए एक चिट्ठी पढ़कर सुनाई है, जिसे उन्होंने एक्टर की मौत के बाद लिखी थी। बेटी ने इस चिट्ठी को तो एक्टर की चिता के साथ ही जला दिया था, लेकिन इसकी एक तस्वीर मोबाइल में क्लिक कर ली थी। वंशिका का चिट्ठी पढ़ते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

'पापा आप रोज मेरे सपने में आना'

वायरल वीडियो अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है, इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'मेरे दोस्त #SatishKaushik की मृत्यु पर #सतीश की 11साल की बेटी #Vanshika ने एक चिट्ठी बंद लिफ़ाफ़े मुझे दी। ये कहकर कि प्लीज़ इसे बिना खोले पापा की चिता पर रख देना। जो मैंने किया। पर मैंने उससे चिट्ठी की फोटो लेने के लिए भी कहा। जिसके बाद वंशिका ने चिट्ठी पढ़कर सुनाई है।'

End Of Feed