होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Satish Kaushik Death Case: सतीश की हत्या के आरोप पर दोस्त विकास मालू ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे बारे में...

Satish Kaushik Death Case: एक्टर सतीश कौशिक की मौत का आरोप उनके दोस्त विकास मालू पर लगा है। अब इस आरोप पर विकास मालू ने अपनी तोड़ी चुप्पी है। विकास ने सतीश के होली पार्टी का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे हैं।

vikas mallu and satish kaushikvikas mallu and satish kaushikvikas mallu and satish kaushik

vikas mallu and satish kaushik (credit pic: instagram)

Satish Kaushik Death Case: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन से हर कोई हैरान है। एक्टर का जाना बॉलीवुड के लिए अपूरणीय क्षति है। 8 मार्च को एक्टर का निधन हुआ था। एक्टर के निधन के तीन दिन बाद भी रोज नए- नए खुलासे हो रहे हैं। एक्टर के दोस्त विकास मालू पर उनकी हत्या का आरोप लगाया गया है। ये आरोप किसी और ने नहीं विकास मालू की पत्नी ने लगाया है। विकास मालू ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि ये सभी बातें झूठी है। बिजनेस मैन विकास मालू ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में होली के मौके पर सतीश कौशिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, मेरे और सतीश जी के बीच 30 साल से पारिवारिक संबंध थे। लोगों ने मेरे नाम पर किचड़ उछालने में समय नहीं लगाया। इस शानदार जश्न के बीच ये ट्रेजिडी हो गई। मैं इस ट्रेजिडी को सहन नहीं कर पा रहा हूं। मैं अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ता हूं। ट्रेजिडी किसी को बताकर नहीं आती है। इस पर किसी का बस नहीं चलता है। मैं गुजारिश करना चाहूंगा की सभी की भवानाओं की कद्र करें। मैं हर जश्न में सतीश जी को हमेशा मिस करूंगा।

विकास मालू ने हत्या के आरोप पर तोड़ी चुप्पी

End Of Feed