Satish Kaushik की मौत से पुलिस ने जोड़ा एक नया एंगल, होली पार्टी से बरामद हुई संदिग्ध दवाई
Satish Kaushik Death: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है। हालांकि पुलिस सतीश कौशिक की मौत के मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। इस बीच जिस फॉर्म हाउस में सतीश कौशिक ने होली पार्टी की थी वहां से कुछ संदिग्ध दवाई बरामद हुई हैं।
Satish Kaushik Death investigation
Satish Kaushik Death: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है। हालांकि पुलिस सतीश कौशिक की मौत के मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। इस बीच जिस फॉर्म हाउस में सतीश कौशिक ने होली पार्टी की थी वहां से कुछ संदिग्ध दवाई बरामद हुई हैं। सतीश कौशिक ने जिस दोस्त के फॉर्महाउस में होली की पार्टी की थी वहां से जांच के दौरान कुछ आपत्तिजनक दवाई के पैकेट मिले है। एक बात ये भी सामबे आई है कि सतीश कौशिक का दोस्त विकास मालू जिसका बिजवासन में मालू फॉर्म हाउस है, उसपर सालों पुराना मामला भी था पर वो कहा का मामला है ये पुलिस चैक कर रही है।
होली पार्टी में उस दिन ऐसा क्या हुआ?
इस बीच सतीश कौशिक की मौत के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। फॉर्म हाउस में जो 10 से 12 लोग आए थे उन गेस्ट की लिस्ट भी तैयार की जा रही है। हालांकि पुलिस के अधिकारियों का कहना है सतीश कौशिक पोस्टमॉर्टम में कुछ संदिग्ध नही आया है, डॉक्टर्स ने इसे हार्ट अटैक ही बताया है बाकि शरीर मे क्या कुछ था वो पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगा। जिसके लिए विसरा सेम्पल प्रिजर्व करवा दिया है। पुलिस को फॉर्म हाउस से जो आपत्तिजनक दवाई के पैकेट मिले है वो किसके लिए थे? किसने इस्तेमाल किए? उनसे सतीश कौशिक का कोई संबन्ध है या नही ये पूरी जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।
बॉलीवुड में शोक की लहर
बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर फैल गई है। धूमधान से होली मनाने के बाद के बाद किसी ने नहीं सोचा था कि इस तरह वह अचानक से दुनियां को अलविदा कह देंगे। सतीश कौशिक की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के कई सितारे फूट-फूटकर रोते नजर आए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited