'मुझे बचा लो प्लीज..' मरना नहीं चाहते थे Satish Kaushik, आंखे बंद करने से पहले बोले ये आखिरी शब्द

Satish Kaushik Last Words: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उनकी दमदार कॉमेडी और एक्टिंग ने कई सालों तक फैंस के दिलों पर राज किया है। सतीश कौशिक के मैनेजर ने खुलासा किया है कि वह जीना चाहते थे और मरने से पहले उन्होंने बेटी का ध्यान रखने की मांग की थी।

Satish Kaushik Death

Satish Kaushik Death

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • मरना नहीं चाहते थे सतीश कौशिक।
  • सतीश कौशिक के मैनेजर ने किया खुलासा।
  • बेटी की चिंता में गंवाई सतीश कौशिक ने जान।

Satish Kaushik Death: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक के निधन ने सभी को हैरान कर दिया है। होली मनाने के बाद अचानक दूसरे ही दिन दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। इस खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया है।बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है। हालांकि पुलिस सतीश कौशिक की मौत के मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। इस बीच एक्टर के मैनेजर ने उनके निधन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सतीश कौशिक के अंदर जीने का चाह थी, वह अभी अपनी बेटी और परिवार के साथ समय बिताना चाहते थे। मरते-मरते भी उन्हें अपनी बेटी की चिंता सता रही थी। वह अपने आस-पास मौजूद सभी लोगों से यही मांग कर रहे थे कि किसी भी कीमत पर उन्हे बचा लिया जाए। आइए जानते हैं सतीश कौशिक के मैनेजर ने क्या कुछ खुलासा किया है।

'मैं मरना नहीं चाहता हूं'

सतीश कौशिक के मैनेजर ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एक्टर के आखिरी समय के बारे में बताया। मैनेजर संतोश राय ने कहा कि होली वाले दिन रात को खाना खाने के बाद सतीश जी बिलकुल ठीक थे और उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी। जिसके बाद आधी रात को उनका फोन आया और उन्होंने सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की। जिसके बाद तुरंत उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में ले जाया गया।

अस्पताल जाते हुए उन्हें शायद इस बात का अंदाजा हो गया था कि अब वह नहीं बचेंगे। अस्पताल जाते हुए उन्होंने अपने मैनेजर से कहा, ‘संतोष, मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बच्चा लो। मुझे वंशिका के लिए जीना है। मुझे लगता है मैं नहीं बचूंगा। शशि और वंशिका का ख्याल रखना।’

फैंस के दिलों में जिंदा हैं सतीश कौशिक

बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर फैल गई है। धूमधान से होली मनाने के बाद के बाद किसी ने नहीं सोचा था कि इस तरह वह अचानक से दुनियां को अलविदा कह देंगे। सतीश कौशिक की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के कई सितारे फूट-फूटकर रोते नजर आए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited