'मुझे बचा लो प्लीज..' मरना नहीं चाहते थे Satish Kaushik, आंखे बंद करने से पहले बोले ये आखिरी शब्द
Satish Kaushik Last Words: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उनकी दमदार कॉमेडी और एक्टिंग ने कई सालों तक फैंस के दिलों पर राज किया है। सतीश कौशिक के मैनेजर ने खुलासा किया है कि वह जीना चाहते थे और मरने से पहले उन्होंने बेटी का ध्यान रखने की मांग की थी।
Satish Kaushik Death
- मरना नहीं चाहते थे सतीश कौशिक।
- सतीश कौशिक के मैनेजर ने किया खुलासा।
- बेटी की चिंता में गंवाई सतीश कौशिक ने जान।
'मैं मरना नहीं चाहता हूं'
सतीश कौशिक के मैनेजर ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एक्टर के आखिरी समय के बारे में बताया। मैनेजर संतोश राय ने कहा कि होली वाले दिन रात को खाना खाने के बाद सतीश जी बिलकुल ठीक थे और उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी। जिसके बाद आधी रात को उनका फोन आया और उन्होंने सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की। जिसके बाद तुरंत उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में ले जाया गया।
अस्पताल जाते हुए उन्हें शायद इस बात का अंदाजा हो गया था कि अब वह नहीं बचेंगे। अस्पताल जाते हुए उन्होंने अपने मैनेजर से कहा, ‘संतोष, मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बच्चा लो। मुझे वंशिका के लिए जीना है। मुझे लगता है मैं नहीं बचूंगा। शशि और वंशिका का ख्याल रखना।’
फैंस के दिलों में जिंदा हैं सतीश कौशिक
बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर फैल गई है। धूमधान से होली मनाने के बाद के बाद किसी ने नहीं सोचा था कि इस तरह वह अचानक से दुनियां को अलविदा कह देंगे। सतीश कौशिक की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के कई सितारे फूट-फूटकर रोते नजर आए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
War 2 की रिलीज से पहले लंदन में छुट्टियां बिता रहे हैं Jr NTR, बच्चों संग खेल रहे गेम्स
दीपिका पादुकोण की वजह हो रही Kalki 2898 AD 2 की शूटिंग में देरी!! बेबी दुआ से एक पल भी दूर नहीं होगी एक्ट्रेस
Pushpa 2 Box Office: Bahubali 2 के रिकॉर्ड को चकनाचूर करने की ताक में है अल्लू अर्जुन, इस 1 रिकॉर्ड पर है नजर
Salman Khan के साथ 7 फेरे लेने वाली थीं संगीता बिजलानी, छप चुके थे शादी के कार्ड, बोलीं- 'हां यह झूठ नहीं था...'
Baby John Box Office Collection Day 4: शनिवार को दर्शकों का मुंह ताकती रह गई फिल्म, चौथे दिन मुफ़सा का रिकॉर्ड भी नही तोड़ पाई बेबी जॉन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited