आज होगा सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम, अंतिम संस्कार के लिए गुरुग्राम से मुंबई लाई जाएगी डेड बॉडी

satish kaushik funeral will be in mumbai after postmortem: बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक अपने एक दोस्त से मिलने जा रहे थे, तभी उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में रखा गया है, जहां जल्द ही एक्टर का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

satish kaushik last rite

satish kaushik last rite

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

satish kaushik last rites and postmortem update: दिल का दौरा पड़ने के बाद गुरुवार (9 मार्च) की सुबह अभिनेता सतीश कौशिक का निधन हो गया। दिल्ली में अस्पताल ले जाने के दौरान उनका निधन हो गया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सतीश कौशिक अपने एक दोस्त से मिलने जा रहे थे, तभी उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में रखा गया है, जहां जल्द ही पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उनका अंतिम संस्कार उनके यारी रोड, मुंबई के वर्सोवा स्थित आवास पर किया जाएगा। गुरुग्राम में आज पोस्टमार्टम के बाद शव को मुंबई लाया जाएगा।

अभिनेता के पार्थिव शरीर को आज पोस्टमॉर्टम के बाद मुंबई ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वैसे बात अगर सतीश कौशिक के स्वास्थ्य की करें तो वो पूरी तरह से ठीक चल रहे थे। एक्टर ने अपनी मृत्यु से एक दिन पहले मुंबई में जावेद अख्तर और शबाना आजमी के घर अपने दोस्तों के साथ होली पार्टी मनाई थी। यहां तक कि सतीश कौशिक ने होली पार्टी की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिसमें वो बॉलीवुड सितारों के साथ बेहद खुश नजर आए थे।

सतीश कौशिक को आखिरी बार कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में देखा जाएगा। इसी फिल्म की उन्होंने शूटिंग की थी, जिसमें वह जगजीवन राम के रूप में नजर आएंगे। वैसे आपको बताते चलें साल 1987 में आई मिस्टर इंडिया से सतीश कौशिक को बतौर एक्टर पहचान मिली थी, जिसके बाद उन्हें कॉमेडी रोल ज्यादा मिलने लग गए। सतीश कौशिक ने फिल्म ‘राम-लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ के लिए दो बार बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था। सतीश कौशिक अपने पीछे बेटी वंशिका और पत्नी शशि कौशिक को अकेला छोड़कर चले गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited