कैसे हुई Satish Kaushik की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, विसरा रिपोर्ट का इंतजार
बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में हाइपरटेंशन और शुगर की मेडिकल हिस्ट्री बताई गई है। पुलिस को जांच के दौरान किसी भी तरह का कोई संदिग्ध सबूत नहीं मिला है। एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है।
Satish Kaushik (credit pic: instagram)
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि उनके आर्टीज में ब्लॉकेज थी जिसकी वजह से हार्ट अटैक आया था। विसरा को प्रिजर्व करके रख लिया गया है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सतीश कौशिक जिस फार्म हाउस पर मौजूद थे वहां पार्टी में 20 से 25 लोग शामिल हुए थे। उन सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। पुलिस ने फॉर्म हाउस की करीब 7 घंटे की सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया है और उसकी जांच की जा रही है। अभी तक पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं लग रहा है।
पुलिस को विसरा रिपोर्ट का है इंतजार
सतीश कौशिक की मौत के बाद पुलिस की क्राइम टीम और FSL की टीम मौके पर पहुंची थी और वहां पर जांच की गई है। जो दवाइयां फार्म हाउस से बरामद हुई है उनको जांच के लिए भेजा है उनकी रिपोर्ट आना बाकी है। लेकिन सूत्रों मुताबिक कोई प्रतिबंधित दवाई नहीं मिली है जो दवाई मिली है उनमें कौन कौन से सॉल्ट थे, ये पता किया जा रहा है। हालांकि दवाईयों के मिलने और सतीश कौशिक की मौत का सीधा संबंध अभी तक पुलिस को नहीं मिला है।
पुलिस विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिसके बाद ही पता चलेगा कि सतीश कौशिक ने क्या खाया था। दरअसल फार्म हाउस के मालिक के बारे में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक फार्महाउस का मालिक विकास मालू का है। विलास मालू कुबेर ग्रुप का मालिक है। सतीश कौशिक का पारिवारिक दोस्त है। जिसका दिल्ली के बिजवासन के पुष्पांजलि फॉर्म हाउस इलाके में मालू फॉर्म हाउस है।
होली के दिन फार्म हाउस में जो पार्टी रखी थी उसमें 20 से 25 गेस्ट शामिल थे। सतीश कौशिक ने अपने दोस्तों के साथ होली मनाई, नाचे झूमे जिसके बाद रात करीब साढ़े 9 बजे सोने चले गए और करीब 12 बजे उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने मैनेजर को बुलाकर सांस लेने में तकलीफ बताई। उनका मैनेजर उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल लेकर गया जहां पर CPR देने के बावजूद उनकी 1 बजकर 43 मिनट पर उनकी मौत हो गई।
फार्महाउस के मालिक पर चल रहा है रेप केस
पुलिस के मुताबिक मालू फार्महाउस के मालिक विकास मालू के ऊपर पिछले साल उसकी दूसरी पत्नी ने रेप का केस दर्ज कराया था। दूसरी पत्नी ने विकास मालू समेत रेप केस में विकास मालू की दोनों बेटियों पर भी केस किया हुआ था। जबकि विकास मालू की पहली पत्नी के नाबालिग बेटे ने विकास मालू की दूसरी पत्नी के ऊपर पोस्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाई हुई थी। जिसका वीडियो पुलिस के पास भी है।
दोनों तरफ से मिली कंप्लेंट के बाद पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ एफआईआर दर्ज तो कर ली थी लेकिन गिरफ्तार नहीं किया था। वहीं कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विकास मालू के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर LOC खोल दी थी। लेकिन बाद में कोर्ट के आदेश पर ही विकास मालू की LOC बंद करवा दी थी लेकिन उससे पहले उसका पासपोर्ट पुलिस ने अपने पास जमा करवा लिया था। इस मामले में पुलिस विकास मालू के संपर्क में है। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर 7 घंटे की फुटेज देखकर उनको क्लोब्रेट करने की तैयारी में है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
Azaad Box office Collection Day 1: ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई राशा-अमन की जोड़ी, अजय देवगन स्टारर की कमाई रही निराशाजनक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited