कैसे हुई Satish Kaushik की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, विसरा रिपोर्ट का इंतजार

बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में हाइपरटेंशन और शुगर की मेडिकल हिस्ट्री बताई गई है। पुलिस को जांच के दौरान किसी भी तरह का कोई संदिग्ध सबूत नहीं मिला है। एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है।

Satish Kaushik (credit pic: instagram)

Satish Kaushik Postmortem Report: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का निधन 8 मार्च 2023 को हुआ था। एक्टर का जाना बॉलीवुड के लिए अपूरणीय क्षति है। सतीश कौशिक की मृत्यु हार्ट अटैक की वजह से हुई थी। पुलिस को जांच के दौरान फार्म हाउस पर कुछ दवाइयां भी मिली थी जिसके बाद से उनकी मौत के कारण को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। दिल्ली पुलिस को एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। एक्टर की रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट है। सतीश को हाइपरटेंशन और शुगर की बीमारी थी। चार डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है जिसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई गई है। अभी तक पुलिस को जांच में किसी तरह की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत का कोई सबूत नहीं मिला है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि उनके आर्टीज में ब्लॉकेज थी जिसकी वजह से हार्ट अटैक आया था। विसरा को प्रिजर्व करके रख लिया गया है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सतीश कौशिक जिस फार्म हाउस पर मौजूद थे वहां पार्टी में 20 से 25 लोग शामिल हुए थे। उन सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। पुलिस ने फॉर्म हाउस की करीब 7 घंटे की सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया है और उसकी जांच की जा रही है। अभी तक पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं लग रहा है।

पुलिस को विसरा रिपोर्ट का है इंतजार

End Of Feed