Satish Kaushik ने आंखों के सामने खोया था बेटा, कई जतन के बाद फिर दोबारा बन पाए बेटी के पिता

satish kaushik son shanu kaushik death: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक ने साल 1985 में शशि कौशिक से शादी की थी। साल 1996 में उनके बेटे शानू कौशिक (Shanu Kaushik) की मौत हो गई थी। उस दौरान वो सिर्फ दो साल का था। बेटे की मौत ने सतीश को झकझोर दिया था।

satish kaushik son death

satish kaushik son death

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Satish kaushik daughter born with surrogacy: अभिनेता, कॉमेडियन, निर्देशक और पटकथा लेखक सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। दिल का दौरा पड़ने से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश की मौत की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। एक दिन पहले ही सतीश कौशिक अपने दोस्तों के साथ दिल्ली में होली का त्योहार मनाते हुए देखा गया था। जावेद अख्तर, शबाना आजमी, अली फजल और ऋचा चड्ढा के साथ सतीश ने जमकर होली पार्टी की। पार्टी की फोटोज भी कौशिक ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

सतीश कौशिक की निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए थे। कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने बेटे की मौत देखी थी। सतीश कौशिक का बेटा जब महज 2 साल का था तभी उन्होंने उसको खो दिया था। बेटे की मौत ने अभिनेता को सदमे में डाल दिया था। सतीश कौशिक और उनकी पत्नी को इस हादसे ने बुरी तरह से तोड़ दिया था। बाद में सतीश 56 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बने थे। उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था।

दरअसल सतीश कौशिक ने साल 1985 में शशि कौशिक से शादी की थी। साल 1996 में उनके बेटे शानू कौशिक (Shanu Kaushik) की मौत हो गई थी। वो सिर्फ दो साल का था। बेटे की मौत ने सतीश को झकझोर दिया था। किसी तरह से उन्होंने खुद को संभाला था। फिर साल 2012 में 16 साल बाद सरोगेट मदर के जरिए बेटी वंशिका का जन्म हुआ था। उस समय सतीश 56 साल के थे।

सतीश कौशिक, दिल्ली में पले-बढ़े थे और उन्होंने बतौर थिएटर आर्टिस्ट भी कई शानदार प्ले किए। सतीश ने साल 1983 में शेखर कपूर संग काम किया और 'मासूम' फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया। बतौर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर काम करने के बाद सतीश कौशिक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने 30 साल के करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited