OMG...Satish Kaushik की आखिरी ख्वाहिश रह गई अधूरी, दोस्त Rumi Jaffrey ने किया खुलासा
Satish Kaushik's last wish remain unfulfilled: दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक के दोस्त रूमी जाफरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि सतीश की ख्वाहिश थी कि वो अपनी बेटी को खुद के पैरों पर खड़ा होते देख पाएं, जो अधूरी रह गई। रूमी जाफरी और सतीश कौशिक 30 सालों से दोस्त थे।
OMG...Satish Kaushik की आखिरी ख्वाहिश रह गई अधूरी, दोस्त Rumi Jaffrey ने किया खुलासा
Satish Kaushik's last wish remain unfulfilled: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सतीश कौशिक की अचानक मृत्यु से उनके दोस्त और रिश्तेदार दंग रह गए हैं। सतीश कौशिक इंडस्ट्री के उन चुनिंदा इंसानों में से एक थे, जो सबके यार थे। ऐसे बहुत कम ही अभिनेता होंगे, जिनके साथ सतीश कौशिक की दोस्ती न रही हो। यही कारण है कि सतीश कौशिक की मृत्यु पर पूरी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री उमड़ पड़ी और सबकी आंखों में आंसू थे। बॉलीवुड लेखक रूमी जाफरी उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं, जो सतीश कौशिक के काफी करीब थे। रूमी जाफरी सतीश कौशिक के अचानक चले जाने से बेहद दुखी हैं। रूमी ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि सतीश कौशिक की आखिरी ख्वाहिश अधूरी रह गई।संबंधित खबरें
रूमी जाफरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सतीश कौशिक की ख्वाहिश थी कि वो अपनी बेटी को जिंदगी में सैटिल होते देखें। वो चाहते थे कि उनकी बेटी जिंदगी में कुछ ऐसा करने लगे कि उन्हें उसकी चिंता न रहे। रूमी जाफरी के अनुसार, 'जब मुझे सतीश की मौत के बारे में पता चला तो मैं के घर की तरफ दौड़ पड़ा। मेरी पत्नी मेरे साथ थीं। जब हम सतीश के घर पहुंचे तो मेरी पत्नी ने सतीश की पत्नी और बेटी को गले लगाया और उनके साथ बैठ गईं। मेरी पत्नी वंशिका से बहुत प्यार मानती हैं, वो उसे लगातार गले लगाए रहीं। हमें अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है कि सतीश इस दुनिया में नहीं हैं।'संबंधित खबरें
रूमी जाफरी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैं और सतीश 30 सालों से दोस्त थे। उनका अचानक से चले जाना बहुत नाइंसाफी है। ऐसा नहीं था कि वो अपनी हेल्थ का ख्याल नहीं रख रहे थे। वो समय पर खाते थे, समय पर सोते थे और एक्सरसाइज भी करते थे। वो सुबह वॉक करने के लिए भी जाते थे। वो जीना चाहते थे ताकि अपनी बेटी को पैरों पर खड़े होते देख पाएं लेकिन भगवान की मर्जी शायद कुछ और ही थी।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited