Satish Kaushik के निधन के बाद पहली बार बोलीं पत्नी शशि कौशिक, कहा- ‘विकास भाई ऐसा कभी..’
Shashi Kaushik on Satish Kaushik Death: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक के निधन के बाद पहली बार उनकी पत्नी शशि कौशिक का बयान सामने आया है। शशि कौशिक ने विकास मालू पर लग रहे मर्डर के आरोपों को खारीज कर दिया है। शशि ने यकीन दिलाया है कि विकास ऐसा नहीं कर सकता है।
Satish Kaushik wife Shashi Kaushik
मुख्य बातें
- विकास मालू पर लगे आरोपों पर सतीश कौशिक की पत्नी ने दिया बयान।
- शशि कौशिक ने विकास पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है।
- पहले विकास मालू की पत्नी ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
Satish Kaushik wife Shashi Kaushik: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक ने 9 मार्च को सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। हार्ट अटैक की वजह से एक्टर का निधन हो गया। सतीश कौशिक के निधन के बाद परिवार समेत पूरा बॉलीवुड शोक की लहर में डूब गया है। एक्टर की मौत के बाद कई बड़े खुलासे भी सामने आए हैं। दरअसल सतीश कौशिक अपने दोस्त विकास मालू के फार्म हाउस में होली मनाने आए थे। इस होली पार्टी में सतीश के अलावा और भी कई बॉलीवुड सितारे नजर आए हैं। होली मनाने के बाद अगली सुबह ही उनकी मौत हो गई। जिस वजह से पुलिस समेत कई लोगों का शक उनके दोस्त विकास मालू पर जा रहा है। खुद विकास की पत्नी ने भी उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि अब सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक ने पहली बार इस मामले में अपने राय रखी है।संबंधित खबरें
‘विकास भाई ऐसा नहीं कर सकते’
शशि कौशिक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘कई लोग सतीश जी के निधन को मर्डर से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और इसका आरोप विकास मालू पर लगा रहे हैं। सतीश और विकास काफी अच्छे दोस्त थे, विकास खुद इतने अमीर हैं कि पैसों के लिए तो वह ये सब नहीं कर सकते हैं। डाक्टर ने भी यही बोला है कि हार्ट अटैक का 98 प्रतिशत कारण उनके हार्ट का ब्लॉकेज है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी किसी प्रकार के ड्रग्स का सैंपल नहीं मिला है। मुझे नहीं पता कि विकास की पत्ती उनके बारे में ऐसा क्यों बोल रही हैं। शायद उन्हें अपने पति से पैसे चाहिए होंगे।’संबंधित खबरें
विकास की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोपसंबंधित खबरें
इससे पहले विकास मालू की पत्नी ने पुलिस को एक लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि विकास ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपये लिए हैं। वह उन्हें लौटाना नहीं चाहता था। फार्म हाउस पर जो ड्रग्स मिले हैं, उनका सतीश कौशिक की मौत से सीधा संबंध है। बता दें कि पुलिस सतीश कौशिक की मौत पर हर एक एंगल से जांच कर रही है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited