सैयामी खेर के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, अग्नि में प्रतीक गांधी के साथ नजर आएंगी एक्ट्रेस
प्रतीक गांधी के साथ फिल्म अग्रि में नजर आएंगी सैयामी खेर। फिल्म की कहानी फायरफाइटर्स पर आधारित है। दोनों पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। आइए इस प्रोजेक्ट के बारे में जानते हैं।
pratik gandhi saiyami kher
बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने शानदार अभिनय से अलग पहचान बनाई हैं। सैयामी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं। एक्ट्रेस अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में प्रतीक गांधी के साथ नजर आने वाली हैं। प्रतीक गांधो को सोनी लिव सीरीज स्कैम 1992 में हर्षद मेहता की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। आज भी फैंस को उनका ये किरदार याद है। इस किरदार ने एक्टर को रातोंरात पॉपुलर बना दिया था। प्रतीक और सैयामी के अपकमिंग प्रोजेक्ट का नाम अग्नि है''। फैंस दोनों को साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। पहली बार ये दोनों स्टार्स साथ में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं।
“सैयामी और प्रतीक एक साथ इस प्रॉजेक्ट में नजर आएंगे, जिसे एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया जाएगा। इसे रईस फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित किया जाएगा। फिल्म की कहानी फायर फाइटर्स पर आधारित है। इस फिल्म में दिव्येंदु शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
सैयाली और प्रतीक ने शुरू की शूटिंग
इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, हालांकि इसकी शूटिंग इसी महीने से शुरू हो चुकी है। इस सीरीज की ज्यादातर शूटिंग मुंबई और दिल्ली में ही होगी। पिछले साल दोनों अभिनेताओं ने पहले गंगिस्तान नामक एक पॉडकास्ट के लिए सहयोग किया था जो स्पॉटिफाई पर स्ट्रीमिंग कर रहा है।
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने दिल चाहता है, गली बॉयज, KGF चैप्टर 2 जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करे तो सैयामी जल्द ही पॉपुलर वेब सिरीज़ ब्रीद इनटू द शैदोस के तीसरे पार्ट में दिखाई देगी। इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म घूमर में नजर आएंगी। इन दोनों प्रोजेक्ट में सैयाल अभिषेक बच्चन के अपोजिट नजर आएंगी। घूमर का निर्देशन आर बाल्की कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited