Harman Baweja के घर गूंजी नन्ही गुड़िया की किलकारी, बेटी के पिता बने scoop एक्टर
Harman Baweja Blessed with Baby Girl : अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने वाले हरमन ने बवेजा और साशा रामचंदानी को बेटी का आशीर्वाद मिला है। उनके घर लक्ष्मी आने से पूरा परिवार खुश है अभी तक हरमन ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।
Harman Baweja Blessed with Baby Girl
Harman Baweja Blessed with Baby Girl : बॉलीवुड स्टार हरमन बावेजा ( Harman Baweja) के घर खुशियां आई हैं। करीबी सूत्र ने बताया है कि हरमन के घर मार्च में नन्ही गुड़िया ने जन्म लिया है। अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने वाले हरमन ने बवेजा और साशा रामचंदानी को बेटी का आशीर्वाद मिला है। उनके घर लक्ष्मी आने से पूरा परिवार खुश है अभी तक हरमन ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।
ईटाइम्स के अनुसार, हरमन बावेजा( Harman Baweja) के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि अभिनेता-निर्माता और उनकी पत्नी को मार्च में एक बच्ची का जन्म हुआ था। यह दूसरी बार है जब उन्हें बच्चे का आशीर्वाद मिला है। इससे पहले साल 2022 में हरमन के घर बेटे का जन्म हुआ था। बेटी के जन्म की खबर अभी तक परिवार ने नहीं दी है। कपल ने परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में 2021 में शादी की थी। हरमन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड साशा रामचंदानी संग फेरे लिए थे। बता दें कि हरमन बावेजा हाल ही में हंसल मेहता( Hansal Mehta) की वेब सीरीज स्कूप में अपने प्रभावशाली अभिनय के लिए चर्चा में बने हुए हैं। उनके किरदार को फैंस का भरपूर प्यार मिला था।
2023 की वेब सीरीज स्कूप में एसीपी हर्षवर्धन श्रॉफ की प्रभावशाली भूमिका निभाने के बाद, हरमन बावेजा बड़ी और बेहतर भूमिकाओं के लिए तैयार हैं। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता नितेश तिवारी( Nitesh Tiwari) की फिल्म रामायण( Ramayan) में विभीषण के रूप में दिखाई देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited