SCOOP: रोहित शेट्टी ने खिसका दी अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट !! नवंबर में इस दिन हिलेंगे सिनेमाघर

Is Ajay Devgn's Singham Again Postponed: एंटरटेनमेंट की दुनिया से एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है। सुनने में आ रहा है कि अजय देवगन (Ajay Devgn) की नई फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) की रिलीज डेट को मेकर्स ने अब 2 हफ्ते आगे बढ़ाने का फैसला किया है। जानिए कब रिलीज होगी ये मूवी...

Ajay Devgn's Singham Again

Is Ajay Devgn's Singham Again Postponed: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की नई फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) का इंतजार दर्शक बड़ी बेताबी से कर रहे हैं। यह फिल्म दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 'सिंघम अगेन' की टक्कर कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) से होने जा रही है। मगर अब जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उनके मुताबिक रोहित शेट्टी, अजय देवगन, जियो स्टूडियोज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और कुमार मंगत के बीच फिल्म की रिलीज को लेकर कई मीटिंग्स हो चुकी हैं। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा सकते हैं।

बदल जाएगी 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार 'स्त्री 2' की सफलता को देखने के बाद मेकर्स को लग रहा है कि इस समय हॉरर कॉमेडी का मौसम चल रहा है। ऐसे में 'भूल भुलैया 3' को लेकर लोगों के अंदर बज भी हैं और मेकर्स फिल्म को हल्के में नहीं ले सकते हैं। यही है कि 'सिंघम अगेन' की टीम फिल्म को सोलो रिलीज करना चाहती है। बताया जा रहा है कि निर्माताओं ने इसे 2 हफ्ते आगे बढ़ाने का फैसला किया है। फिल्म अब 15 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

'सिंघम अगेन' एक मेगा-बजट मूवी है और मेकर्स फिल्म की रिलीज को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहते हैं। फिलहाल 'सिंघम अगेन' की रिलीज को लेकर मेकर्स की ओर फाइनल कॉल आनी अभी बाकी है। अगले 24 घंटों में के अंदर 'सिंघम अगेन' की रिलीज पर फैसला आ जाएगा। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और करीना कपूर खान को अहम भूमिका में देखा जाएगा।

End Of Feed