सीमा सजदेह की जिंदगी में आया नया इंसान, सोहेल खान का बेटा निरवान खान बोला 'वो लड़का आपसे बड़ा...'
बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान अपनी पत्नी सीमा सजदेह से अलग हो चुके हैं। सोहेल और सीमा के बीच दूरियों की खबरें कुछ समय पहले आई थीं, जिसके बाद इन दोनों ने आधिकारिक तौर पर फैंस को बता दिया कि अब ये साथ नहीं हैं। सोहेल से अलग होने के बाद सीमा की जिंदगी में दूसरे शख्स की एंट्री हो चुकी है। सीमा ने इस बारे में बेटे निरवान से बात की है, जिनका रिएक्शन चौंकाने वाला है।

Seema Sohail Nirvaan
फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 में सीमा सजदेह ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। सीमा ने बताया है कि सोहेल खान से अलग होने के बाद उन्होंने विक्रम आहूजा को डेट करना शुरू किया है। सीमा सजदेह ने इस बारे में अपने बेटे निरवान खान से भी बात की, जो शो में दिखाया गया है। सीमा जब निरवान को इस बारे में बता रही थीं तब उनके बेटे का रिएक्शन चौंकाने वाला था। निरवान ने मां से बात करने के दौरान यह खुलासा भी किया कि जब उनके माता-पिता अलग हो रहे थे तब वो और उनके छोटे भाई काफी परेशान थे।
जब सीमा ने निरवान से पूछा कि कहीं वो उनसे नाराज तो नहीं हैं क्योंकि वो सोहेल खान से अलग हो चुकी हैं और एक नए इंसान को डेट कर रही हैं? तो निरवान खान ने कहा, 'नहीं बिल्कुल भी नहीं... कभी न कभी तो आपको जिंदगी में आगे बढ़ना ही था। कभी तो ये वक्त आता ही जब आपकी जिंदगी में किसी नए इंसान की एंट्री होती क्योंकि आपको भी एक साथी की जरूरत तो पड़ती ही। ये बहुत ही सामान्य बात है और हम इसे स्वीकार कर चुके हैं।' निरवान खान ने बातों ही बातों में अपनी मां से यह भी पूछ लिया कि वो अपने से उम्र में बड़े इंसान को ही डेट कर रही हैं ना।
निरवान खान ने माता-पिता के तलाक की वजह से उन्हें और छोटे भाई को हुई परेशानी के बारे में भी बताया। निरवान ने कहा, 'अगर आप अपने से बड़े इंसान को डेट कर रही हैं तो ठीक है। मैं इस बात से ठीक हूं। आप लोगों में हुए तलाक की वजह से मैं काफी परेशान था। यहां तक कि योहान भी काफी परेशान था। खैर अब ये परेशानीभरा वक्त खत्म हो चुका है और हम चीजें स्वीकार कर चुके हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

Times Now Summit 2025: सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे मोहित चौहान, ऐसे टूटा था सपना

Times Now Summit 2025: इस सिंगर को अपना गुरु मानते हैं मोहित चौहान, इंडिया को लेकर कही ये बात

शादी करने की खबरों पर Prabhas की टीम ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'खबरें बकवास हैं...'

Times Now Summit 2025: सिंपल लाइफ जीना पसंद करती हैं सारा अली खान, हिंदू-मुस्लिम के बीच खुद को बताया भारतीय

Times Now Summit 2025: सैफ अली खान पर हुए हमले पर सारा अली खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं रोने लगी थी...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited