Selfiee Movie Review LIVE Updates: अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ ने पहले दिन कमाए सिर्फ 3 करोड़? मॉर्निंग शो में रही 6% ऑक्यूपेंसी
Selfie Movie Review in Hindi । Selfiee Box Office Day 1
जिसके बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। क्या अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला तोड़ने में कामयाब हो पाएगी। सोशल मीडिया पर कई फैंस का मानना है कि अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी भी एक बड़ी डिजास्टर साबित होने वाली है। आइए फिल्म 'सेल्फी' को देखकर लौट रहे दर्शकों के रिएक्शन पर एक नजर डालते हैं।
मॉर्निंग शो में रही 6% ऑक्यूपेंसी
इमरान हाशमी और अक्षय कुमार की इस जोड़ी को बेहद खराब शुरुआत मिली है। खबरों की मानें तो मॉर्निंग शो की ऑक्यूपेंसी 6% रही है, सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिनमें थिएटर पूरी तरह खाली दिखे हैं।फैन्स दे रहे अक्षय कुमार को सजेशन
सेल्फी एक मलयालम फिल्म का रीमेक है। इसकी कहानी एक सुपरस्टार और फैन के रिश्ते की है। गति पकड़ने के लिए फिल्म को वास्तव में अच्छे प्रचार की आवश्यकता होगी। कुछ प्रशंसकों को लगता है कि अक्षय कुमार को रीमेक करना बंद कर देना चाहिए और एक ब्रेक लेना चाहिए। सुपरस्टार ने इस लॉकडाउन अवधि के दौरान कई रीमेक में काम किया है।सेल्फी के लिए कंगना ने करण जौहर को बनाया निशाना
'सेल्फी' के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म की तुलना कंगना की 'धाकड़' से की जा रही है, जो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। सोशल मीडिया पर यूजर्स अक्षय की 'सेल्फी' को मेल वर्जन ऑफ 'धाकड़' कह रहे हैं। अब इस पर ही अभिनेत्री ने तंज कसा है। कंगना रनौत ने लिखा- 'करण जौहर की फिल्म ने 10 लाख रुपये भी नहीं कमाए, लेकिन मीडिया वाले न उनका नाम इस्तेमाल कर रहे हैं, न उनके प्रोडक्शन का नाम। जिस फिल्म से मेरा कोई लेना देना नहीं, उसके फ्लॉप होने का रीजन भी मुझे बताया जा रहा है। वाह भाई करण जौहर वाह।'पहले दिन कमाए 3 करोड़!
सेल्फी के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय की फिल्म अपने ओपनिंग डे पर महज 3 करोड़ की कमाई कर पाई है। एक्टर को अपनी इस लेटेस्ट रिलीज से काफी उम्मीदें थीं, हालांकि इस फिल्म ने भी अक्षय की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है!‘सेल्फी’ का ओपनिंग डे
अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी साल 2023 की पहली रिलीज है। हालांकि ‘सेल्फी’ ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है, पहले ही दिन सिनेमाघरों में इसका बेहद कम कलेक्शन रहा है।अक्षय कुमार के लिए जरूरी है सेल्फी
सेल्फी का बजट 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है। इस तरह अगर फिल्म को अच्छी ओपनिंग नहीं लगती है तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। वैसे भी अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रंग नहीं जमा सकी है। ऐसे में यह उनके लिए बेहद जरूरी फिल्म है।कार्तिक की शहजादा से भी होगा बुरा हाल
फैंस कर रहे हैं सेल्फी को सपोर्ट
बॉक्स ऑफिस पर सेल्फी का हुआ बुरा हाल
रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई है। ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार फिल्म पहले दिन 2 से 3 करोड़ की कमाई करेगा।इमरान ने नुसरत भरूचा और अक्षय संग शेयर की सेल्फी
इन 4 नेशनल चेन्स पर हुई इतनी कमाई
सेल्फी को मिलेगी सबसे खराब ओपनिंग
अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी को सबसे खराब ओपनिंग मिलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 5 करोड़ का बिजनेस कर सकती हैं।अक्षय के करियर की सबसे फ्लॉप ओपनर बनेगी सेल्फी
Selfiee Movie Review: फ्लॉप हो जाएगी सेल्फी?
सेल्फी को लेकर शुरुआती ट्रेंड इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि अक्षय कुमार की एक और फिल्म अब फ्लॉप होने वाली है।Selfiee Movie Review in Hindi: इमरान की एक्टिंग की तारफी
सैल्फी देखकर लौट रहे दर्शक इमरान खान की एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं।Selfiee Movie Review in Hindi: सेल्फी को मिले औसत रिव्यू
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' को फैंस के औसत रिव्यू मिल रहे हैं।Selfiee Movie Review in Hindi: पिट जाएगी 'सेल्फी'
अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी के शुरुआती रिव्यू अच्छे रही रहे हैं। जिसके बाद अब खबर सामने आ रही है कि सेल्फी भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो सकती है।Selfiee Movie Review in Hindi: दमदार फैमिली एंटरटेनर
अक्षय कुमार और इमारन हाशमी की फिल्म सेल्फी को एक अच्छी फैमिली एंटरटेनर बताया जा रहा है।Selfiee Movie Review: अक्षय कुमार ने की ओवरएक्टिंग
कई फैंस का मानना है कि फिल्म सेल्फी में अक्षय कुमार ओवरएक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। फैंस अक्षय के रोल से काफी निराश हैं।Selfiee Box Office Collection Day 1: पहले दिन होगी इतनी कमाई
अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज के पहले दिन 7-10 करोड़ तक की कमाई कर सकती है।Selfiee Movie Review: इमरान हाशमी की तारीफ
फिल्म में इमरान हाशमी की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है। फैंस को इमरान का रोल पसंद आ रहा है।Selfie Movie Review in Hindi: दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया
अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं। कई फैंस का मानना है कि फिल्म एक अच्छी फैमिली एंटरटेनर है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited