Selfiee Movie Twitter Review: फिसड्डी निकली अक्षय कुमार की 'सेल्फी', फैंस ने फिल्म को बताया सुपरफ्लॉप

Selfiee Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी (Selfiee) आज 24 फरवरी 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। फिल्म को लेकर फैंस का रिएक्शन मेकर्स के लिए काफी निराश कर देने वाला है। अक्षय कुमार की इस फिल्म को फैंस बड़ी डिजास्टर बता रहे हैं।

Selfiee Twitter Reaction

Selfiee Twitter Reaction

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी आज रिलीज हो गई है।
  • फिल्म को फैंस के काफी खराब रिव्यू मिल रहे हैं।
  • पहले दिन सेल्फी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी औसत रहने वाला है।

Selfiee Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म सेल्फी (Selfiee) आज 24 फरवरी 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। अब फिल्म को लेकर फैंस के रिएक्शन भी लगातार सामने आ रहे हैं। अक्षय कुमार की बीती 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई हैं। बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराट, रक्षाबंधन और रामसेतु के बाद अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्म 'सेल्फी' के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला तोड़ना चाहते हैं। हालांकि शुरुआती ट्रेंड के अनुसार अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी भी एक बड़ी डिजास्टर साबित हो सकती है। ट्विटर पर फिल्म को लेकर जो कमेंट सामने आ रहे हैं वह अक्षय कुमार और मेकर्स के लिए यकीनन निराश करने वाले हैं। फिल्म देखकर लौट रहे ज्यादातर दर्शक सेल्फी की स्टोरीलाइन और अक्षय कुमार की एक्टिंग से काफी निराश नजर आ रहे हैं। फिल्म सेल्फी को लेकर फैंस के रिएक्शन पर एक नजर डालते हैं।

साल 2023 की पहली डिजास्टर होगी 'सेल्फी'

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' को लेकर फैंस के रिव्यू काफी खराब आ रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अभी-अभी सेल्फी देखी है। यह बॉलीवुड की कुछ सबसे बेकार फिल्मों में से एक है। अक्षय कुमार की एक्टिंग काफी ज्यादा निराशाजनक रही है। हालांकि इमरान हाशमी ने अपने रोल में अच्छा किया है। फिल्म में केवल एक अच्छी चीज है वो मृणाल ठाकुर का डांस है जो आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं, इसलिए पैसे बर्बाद मत करो।' इसके साथ ही एक और यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार की 7वीं डिजास्टर फिल्म'।

एक तरफ जहां फिल्म के ज्यादातर रिव्यू खराब आ रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने फिल्म की तारीफ भी की है। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अभी-अभी सेल्फी देखी। फिल्म काफी अच्छी लगी है मुझे। कई सीन ने जहां जमकर हंसाया वहीं कई सीन पर रोना भी आ गया मुझे। अक्षय कुमार अपने फैंस का काफी अच्छे से जानते हैं।'

फिल्म के ओपनिंग डे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो शुरुआती ट्रेंड के अनुसार फिल्म का प्रदर्शन काफी ठंडा रहने वाला है। 150 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म को पहले दिन 7-10 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग मिल सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited