Selfiee Box Office Day 3: सेल्फी का पहले ही वीकेंड हुआ पैकअप, अब तक कमाए सिर्फ 10 करोड़
Selfiee Box Office Collection Day 3 First Weekend: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' बड़े जोर-शोर से रिलीज तो हुई, लेकिन ओपनिंग डे पर ही दर्शकों ने इसे खारिज कर दिया है। मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की यह रीमेक अक्षय के करियर की सबसे बेकार फिल्म बनने की कगार पर है।
Selfiee box office collection
Selfie Box Office Collection Day 3: सेल्फी 23 फरवरी, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। राज मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के पहले वीकेंड के बॉक्स ऑफिस नंबरों का खुलासा हो चुका है जो कि काफी निराशाजनक रहा है। शुरुआती अनुमान बताते हैं कि सेल्फी ने रविवार को सिर्फ 3.89 करोड़ रुपये ही कमाई की है। फिल्म पहले ही वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर धराशाई नजर आ रही है।
अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म सेल्फी अनुमानित 100 करोड़ रुपये से अधिक के बजट के बावजूद दो अंकों की ओपनिंग हासिल करने में विफल रही है। सेल्फी में अक्षय-सैफ अली खान के टाइटल ट्रैक मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994) के रीबूट ने फिल्म प्रेमियों के बीच काफी उत्सुकता पैदा की थी लेकिन ये दर्शकों से जुड़ने में विफल रही। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म अब तक सिर्फ 10 करोड़ रुपये ही कमा सकी है।
Selfie Box Office Collection
Day-1 सेल्फी कलेक्शन: 2.5 करोड़
Day-2 सेल्फी कलेक्शन: 3.8 करोड़
Day-3 सेल्फी कलेक्शन: 3.89 करोड़
Total सेल्फी कलेक्शन: 10.24 करोड़
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' बड़े जोर-शोर से रिलीज तो हुई, लेकिन ओपनिंग डे पर ही दर्शकों ने इसे खारिज कर दिया है। मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की यह रीमेक अक्षय के करियर की सबसे बेकार फिल्म बनने की कगार पर है। फिल्म में नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
आपको बताते चलें अक्षय को इस समय मेगा-बजट रिलीज के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण बहुत सारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है। अभिनेता जल्द ही OMG 2, सोरारई पोटरू रीमेक, कैप्सूल गिल और अली अब्बास ज़फर की बड़े मियां छोटे मियां में दिखाई देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
Bigg Boss 18: चुम दरांग ने दिखाया रजत दलाल को सच का आईना, बोलीं 'मेडल जीतने से अच्छे इंसान नहीं बन जाओगे....'
Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी होने पर सामंथा रुथ प्रभु ने दी बधाई, शेयर किया बेहद प्यारा पोस्ट
Bigg Boss 18: गुस्से में चूर कशिश कपूर ने चाहत पांडे को बोली ये गंदी बात, कहा 'गटर छाप है तु...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited