Selfiee Box Office Day 3: सेल्फी का पहले ही वीकेंड हुआ पैकअप, अब तक कमाए सिर्फ 10 करोड़

Selfiee Box Office Collection Day 3 First Weekend: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्‍म 'सेल्‍फी' बड़े जोर-शोर से रिलीज तो हुई, लेकिन ओपनिंग डे पर ही दर्शकों ने इसे खारिज कर दिया है। मलयालम फिल्‍म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की यह रीमेक अक्षय के करियर की सबसे बेकार फिल्‍म बनने की कगार पर है।

Selfiee box office collection

Selfie Box Office Collection Day 3: सेल्फी 23 फरवरी, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। राज मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के पहले वीकेंड के बॉक्स ऑफिस नंबरों का खुलासा हो चुका है जो कि काफी निराशाजनक रहा है। शुरुआती अनुमान बताते हैं कि सेल्फी ने रविवार को सिर्फ 3.89 करोड़ रुपये ही कमाई की है। फिल्म पहले ही वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर धराशाई नजर आ रही है।

अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म सेल्फी अनुमानित 100 करोड़ रुपये से अधिक के बजट के बावजूद दो अंकों की ओपनिंग हासिल करने में विफल रही है। सेल्फी में अक्षय-सैफ अली खान के टाइटल ट्रैक मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994) के रीबूट ने फिल्म प्रेमियों के बीच काफी उत्सुकता पैदा की थी लेकिन ये दर्शकों से जुड़ने में विफल रही। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म अब तक सिर्फ 10 करोड़ रुपये ही कमा सकी है।

Selfie Box Office Collection

End Of Feed