Selfiee box office collection day 4: भारी नुकसान की तरफ बढ़ रही है अक्षय कुमार की 'सेल्फी', खाली पड़े हैं सिनेमाघर
Selfiee box office collection day 4: बॉलीवुज एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई है। अब फिल्म के चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आ रहे हैं। इन आंकड़ों को देखकर यकीनन मेकर्स के हाथ पर निराशा लगी है।
Selfiee Box Office Day 4
मुख्य बातें
- बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई अक्षय कुमार की सेल्फी।
- सेल्फी की सोमवार की कमाई भी निराश करने वाली है।
- सेल्फी के ज्यादातक शो खाली पड़े हुए हैं।
Selfiee box office collection day 4: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म सेल्फी (Selfiee) 23 फरवरी, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म में इमरान हाशमी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं अक्षय कुमार को उनकी और एक्टिंग के लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फिल्म के पहले वीकेंड के बॉक्स ऑफिस आंकड़े बेहद निराशाजनक रहे हैं। इसके बाद अब फिल्म के सोमवार यानी रिलीज के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म की वीकेंड की कमाई देखने के बाद अब यह साफ हो गया है कि अक्षय कुमार की अब एक और फिल्म फ्लॉप की कैटेगरी में शामिल होने वाली है। फिल्म पहले ही वीकेंड के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई है। आइए अब सेल्फी के चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं। संबंधित खबरें
मेकर्स को होगा भारी नुकसान
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी ने सोमवार यानी रिलीज के चौथे दिन 1.5-2 करोड़ के बीच में कमाई की है। लगभग 100 करोड़ के बजट पर बनी सेल्फी के लिए रिलीज के चौथे दिन सिर्फ 2 करोड़ से भी कम की कमाई करना, इस ओर संकेत कर रहा है कि फिल्म एक बड़ी डिजास्टर साबित होने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी जैसे बड़े स्टार कास्ट शामिल हैं। इनके दमदार फैन बेस के बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा प्रदर्शन बताता है कि अब दर्शकों की पसंद बदल गई है।संबंधित खबरें
अक्षय कुमार ने मानी अपनी गलतीसंबंधित खबरें
हाल में अक्षय कुमार का एक बयान भी जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने इस बात को माना है कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों के फेल होने का जिम्मेदार वो खुद हैं। अक्षय कुमार ने कहा कि ऑडियंस बदल गई है और अब हमें भी बदलने की जरूरत है। फिल्म सेल्फी ने अब तक 12-14 करोड़ के बीच रहा है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited