Selfiee Box Office Day 7: हफ्ते भर में घुटने लगा अक्षय कुमार की 'सेल्फी' का दम, चिल्लड़ों में कर रही है कमाई

Selfiee Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई है। 'सेल्फी' को रिलीज हुए हफ्ते भर से ज्यादा का समय हो गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटती नजर आ रही है।

Selfiee Box Office Collection Day 7

मुख्य बातें
  • अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी बड़ी फ्लॉप साबित हुई है।
  • फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन निराशाजनक रहा है।
  • हफ्ते भर के भीतर फिल्म का दम टूट गया है।

Selfiee Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई है। 'सेल्फी' को रिलीज हुए हफ्ते भर से ज्यादा का समय हो गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटती नजर आ रही है।सेल्फी (Selfiee) 23 फरवरी, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज की गई है। फिल्म में इमरान हाशमी की एक्टिंग ने तारीफ बंटोरी हैं। वहीं अक्षय कुमार को उनकी ओवर एक्टिंग के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फिल्म को रिलीज हुए अब हफ्ते भर से ज्यादा का समय हो गया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई है। अक्षय कुमार की अब एक और फिल्म फ्लॉप की कैटेगरी में शामिल हो गई है। आइए अब सेल्फी के सातवें दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

सुपरफ्लॉप हुई अक्षय कुमार की 'सेल्फी'

अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' ने सातवें दिन 0.95 करोड़ की कमाई की है। लगभग 100 करोड़ के बजट पर बनी सेल्फी के लिए रिलीज के सातवें दिन 1 करोड़ से भी कम की कमाई करना, इस ओर संकेत कर रहा है कि फिल्म एक बड़ी डिजास्टर साबित होने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी जैसे बड़े स्टार कास्ट शामिल हैं। इनके दमदार फैन बेस के बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा प्रदर्शन बताता है कि अब दर्शकों की पसंद बदल गई है।

End Of Feed