Selfiee box office: 'सेल्फी' की ओपनिंग देख अक्षय कुमार को लगेगा सदमा, पहले दिन ही पिटी!

akshay kumar Movie selfiee box office day 1 collection: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्‍म 'सेल्‍फी' बड़े जोर-शोर से रिलीज तो हुई, लेकिन ओपनिंग डे पर ही दर्शकों ने इसे खारिज कर दिया है। यह अक्षय के करियर की सबसे बेकार ओपनिंग वाली फिल्‍म बनने की कगार पर है।

Selfiee box office collection day 1

Selfie Box Office Collection Day 1: काफी इंतजार के साथ सेल्फी (23 फरवरी, 2023) बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। राज मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस नंबरों का खुलासा हो चुका है हालांकि ये निराशाजनक रहा है। शुरुआती अनुमान बताते हैं कि सेल्फी ने सिर्फ 3 करोड़ रुपये ही कमाई की है। फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धराशाई नजर आ रही है।

संबंधित खबरें

जी हां, अक्षय कुमार की तमाम कोशिशों के बाद भी फिल्म सेल्फी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत नहीं मिली है। ओपनिंग डे कलेक्शन में सेल्फी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही है। सेल्फी के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय की फिल्म अपने ओपनिंग डे पर महज 3 करोड़ की कमाई कर पाई है। एक्टर को अपनी इस लेटेस्ट रिलीज से काफी उम्मीदें थीं, हालांकि इस फिल्म ने भी अक्षय की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है!

संबंधित खबरें

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्‍म 'सेल्‍फी' बड़े जोर-शोर से रिलीज तो हुई, लेकिन ओपनिंग डे पर ही दर्शकों ने इसे खारिज कर दिया है। मलयालम फिल्‍म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की यह रीमेक अक्षय के करियर की सबसे बेकार ओपनिंग वाली फिल्‍म बनने की कगार पर है। सिनेमाघरों में शुक्रवार को मॉर्निंग शोज में 100 में से महज 6 सीटें भरी हुई नजर आईं, जबकि दोपहर के शोज में भी 100 में से सिर्फ 9 सीटों पर ही दर्शक दिखे है।

संबंधित खबरें
End Of Feed