Selfiee First Review: अक्षय कुमार पर भारी पड़े इमरान हाशमी, कसा हुआ है स्क्रीनप्ले

Selfiee Review: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी कुछ ही घंटों के बाद सिनेमाघरों में कदम रख देगी। ओवरसीज मार्केट से फिल्म सेल्फी का रिव्यू आ गया है, जिसके अनुसार इमरान हाशमी ने सेल्फी में शानदार काम किया है। उनकी एक्टिंग के सामने अक्षय कुमार थोड़े फीके नजर आए।

Selfiee First Review: अक्षय कुमार पर भारी पड़े इमरान हाशमी, कसा हुआ है स्क्रीनप्ले

Selfiee Review: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म सेल्फी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। अक्षय कुमार की पिछली फिल्में सिनेमाघरों में अच्छा कारोबार नहीं कर पायी हैं, जिस कारण उन्हें सेल्फी से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म सेल्फी का प्रमोशन भी अक्षय कुमार जबरदस्त तरीके से कर रहे हैं। फिल्म सेल्फी भारत में कल रिलीज होगी लेकिन ओवरसीज मार्केट से सामने आ रहे रिस्पांस की मानें तो अक्षय कुमार की मूवी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहेगी। जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट उमैर संधू ने कुछ देर पहले ही ट्वीट करके जानकारी दी है कि फिल्म सेल्फी एंटरटेनिंग है, जिसे दर्शक परिवार के साथ देख सकते हैं।

संबंधित खबरें

उमैर संधू ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'फिल्म सेल्फी का सेंसर बोर्ड रिव्यू मेरे हाथ लग गया है। फिल्म सेल्फी का प्लॉट बहुत ही सिंपल है। इसमें दो लोगों के बीच मिसअंडरस्टैंडिंग हो जाती है, जिसके बाद बात इनके ईगो पर आ जाती है। फिल्म की कहानी थिन लाइन है लेकिन इसका स्क्रीनप्ले बहुत ही शानदार है। फिल्म में अक्षय कुमार ने अच्छा काम किया है लेकिन इमरान हाशमी ने लाइमलाइट लूट ली है।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed