Selfiee Trailer देख याद आई Shah Rukh Khan की मूवी फैन, ऐसी है अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की फिल्म की कहानी

akshay kumar selfiee trailer out: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की बॉन्डिंग को सेल्फी के ट्रेलर में काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगता है कि इसमें एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा का तड़का होगा। फिल्म में नुसरत भरुचा और डायना पैंटी की भी अहम भूमिका है।

Selfiee trailer

selfiee trailer out: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की आगामी फिल्म सेल्फी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म का ट्रेलर को 22 जनवरी को जारी किया गया है। फिल्म के ट्रेलर पर फैंस जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अक्षय और इमरान के फैंस को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था, अब आखिरकार ये जारी कर दिया गया है। कहानी में दिखाया गया है कि अपने चहेते सुपरस्टार के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहने वाले फैन के जब आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है तो उस पर क्या बीतती है। सेल्फी के ट्रेलर ने शाहरुख खान की 2016 में आई फिल्म फैन की याद दी है।

फिल्म में अक्षय कुमार विजय नाम के एक्टर के रोल में हैं। ट्रेलर की शुरुआत में बैकग्राउंड से आवाज आती है, 'विजय सर कोई नॉर्मल स्टार नहीं, हम सबके दिलों के सुपरस्टार हैं वो।' इसके बाद अक्षय कुमार की धमाकेदार एंट्री होती है। इसके बाद ट्रेलर में इमरान हाशमी की एंट्री होती है, जो कि सुपरस्टार विजय के जबरदस्त फैन हैं और पेशे से आरटीओ हैं। अपने चहेते एक्टर के प्रति उनकी दीवानगी की हद ये है कि दिन-रात विजय के नाम का जाप करने पर पत्नी (नुसरत भरुचा) की टोकाटाकी पर तलाक तक देने की बात कह देते हैं।

मामले में ट्विस्ट तब आता है, जब विजय को ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। बात इमरान हाशमी तक पहुंचती है तो वो वादा करते हैं, 'मेरे होते हुए विजय सर के पास लाइसेंस नहीं है। दो दिन के अंदर लाइसेंस दिला दूंगा।' लेकिन, बार-बार यह कहना नहीं भूलते कि विजय सर के साथ एक सेल्फी दिला दो। असली कहानी भी यहीं से शुरू होती नजर आती है। आरटीओ के ऑफिस में ड्राइविंग लाइसेंस लेने पहुंचे सुपरस्टार का गुस्सा इतना हावी हो जाता है कि वह आरटीओ के ऑफिस में उसे ही तमाचा जड़ देता है। बेटे के सामने ये वाकया होता है और आरटीओ के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है। इसके बाद शुरू होती है एक फैन और सुपरस्टार के बीच आत्मसम्मान की असली लड़ाई। यहां एक सुपरस्टार और आम आदमी फैन की जबरदस्त लड़ाई दिखाई गई है।

End Of Feed