Shabana Azmi के नाम पर ऑनलाइन चपत लगा रहे हैं साइबर ठग, पता चलते ही एक्ट्रेस ने दर्ज कराई शिकायत

Cyber Thugs Uses Shabana Azmi Name: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने ट्वीट कर बताया कि साइबर ठग उनके नाम का इस्तेमाल करके लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि वह इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा रही हैं।

शबाना आजमी के नाम पर हो रही है साइबर ठगी

Cyber Thugs Uses Shabana Azmi Name: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) बीते महीने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आई थीं। शबाना आजमी के रोल ने तो मूवी में सबका ध्यान खींचा ही था। लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा में रही वो शबाना आजमी और धर्मेंद्र की किस थी। लेकिन इन सबसे इतर शबाना आजमी हाल ही में साइबर ठगों के कारण चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस के नाम का इस्तेमाल कर साइबर ठग लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Welcome To The Jungle में रवीना टंडन की हुई धांसू एंट्री, 20 साल बाद अक्षय कुमार संग आएंगी नजर

संबंधित खबरें

इस बात का खुलासा खुद शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए किया है। शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर दो नंबर भी साझा किये और लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि अगर उन्हें इस नंबर से कॉल आए तो वह उसे जरा भी न उठाएं। शबाना आजमी ने इस सिलसिले में ट्वीट किया और लिखा, "हमारे संज्ञान में आया है कि हमारे कुछ सहकर्मियों और साथियों को मैसेज आया है, जिसमें शख्स खुद को शबाना आजमी बताने की कोशिश कर रहा है। ये साफतौर पर ठगी है जो लोगों को ऐप स्टोर पर चीजें खरीदने के लिए कह रहे हैं। कृप्या उन मैसेज और कॉल का जवाब न दें जो अपने आपको शबाना जी कहें। ये साइबर क्राइम है और हम पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा रहे हैं। दो नंबर अभी तक ढूंढ निकाले गए हैं, जिनसे लोगों को मैसेज किया गया है। वे नंबर +66987577041 और +998917811675 हैं।"

संबंधित खबरें
End Of Feed