Farooq Shaikh को याद कर गमगीन हुई Shabana Azmi, पोस्ट शेयर कर लिखी दिल की बात

Farooq Shaikh Death Anniversary: हाल ही में एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम पर दिग्गज कलाकार फारुख शेख की तस्वीरे साझा की और उनके नाम एक नोट भी लिखा। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि - " 10 साल.. मुझे अच्छी तरह याद है

Farooq Shaikh Death Anniversary

Farooq Shaikh Death Anniversary

Farooq Shaikh Death Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता स्वर्गीय फारुख शेख ( Farooq Shaikh) की आज पुण्यतिथि है। करीब 10 साल पहले अभिनेता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी और बॉलीवुड ने अपना बेहतरीन नागिना खो दिया था। आज उनकी पुण्यतिथि पर उनकी दोस्त और सहकलाकार शबाना आजमी( Shabana Azmi) ने उन्हें याद किया और उनके नाम के दिल भरा नोट भी लिखा। शबाना ने पोस्ट शेयर करते हुए अपने दिल की बात कही।
हाल ही में एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम पर दिग्गज कलाकार फारुख शेख की तस्वीरे साझा की और उनके नाम एक नोट भी लिखा। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि - " 10 साल.. मुझे अच्छी तरह याद है कि 14 दिसंबर को हमने 'तुम्हारी अमृता' का आखिरी शो ताज महल के सामने किया था। मैंने टिप्पणी की कि हमें कभी भी ताज के बराबर कोई स्थान नहीं मिल सका और यह हमारा आखिरी शो होना चाहिए क्योंकि हम इसे 22 वर्षों से खेल रहे हैं। पैट को आपका जवाब मिला "हमें तुम्हारी अमृता पर पर्दा क्यों हटाना चाहिए - हम इसे अगले 22 वर्षों तक करेंगे!" 14 दिन बाद आप चले गए... और इसके साथ 40 साल की गहरी दोस्ती भी बह गई.. मैं कभी नहीं खेल सकता अमृता फिर मेरी जुल्फी के साथ चली गई...मुझे तुम्हारी याद आती है फिरकी
बता दें कि फारूक शेख को 'उमराव जान', 'बीवी हो तो ऐसी' से लेकर 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों के लिए को याद किया जाता है। वहीं, एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ और फारूक शेख ने 'एक पल', 'अंजुमन' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ में काम किया। अमृता और फारुख की जोड़ी को "तुम्हारी अमृता" से जाना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited