फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर की प्रेग्नेंसी की खबरों पर शबाना आजमी ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई
Shabana on Farhan Shibani pregnancy: फरहान अख्तर यूं तो मीडिया से अपनी निजी जिंदगी छुपाकर रखते हैं लेकिन 9 जनवरी के दिन उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई, जिसमें बताया गया कि वो प्रेग्नेंट हैं। फैंस इस खबर को सुनकर खुश हो गए लेकिन शबाना आजमी ने इन खबरों की हवा निकाल दी है। आइए आपको शबाना आजमी का ताजा बयान पढ़ाते हैं...

Farhan Shabana Shibani
Shabana on Farhan Shibani pregnancy: फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अपनी निजी लाइफ फैंस की पहुंच से दूर ही रखते हैं। जब इन दोनों ने डेट करना शुरू किया था तो कई महीनों के बाद फैंस को पता चला कि ये रोमांटिक रिश्ते में हैं। शादी के बाद भी ये दोनों अपनी ही जिंदगी में मस्त हैं लेकिन 9 जनवरी की सुबह फैंस के लिए एक खुशखबरी बनकर आई और उन्हें पता चला कि बॉलीवुड का ये कपल जल्द ही मां-बाप बनने वाला है। इस समय सोशल मीडिया पर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ट्रेंड कर रहे हैं और फैंस इन्हें बधाई दे रहे हैं।
शबाना आजमी ने बताई फरहान-शिबानी के प्रेग्नेंट होने की सच्चाई
जहां एक तरफ फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर को फैंस बधाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शबाना आजमी ने ईटाइम्स से बात करते हुए इन खबरों की हवा निकाल दी है। शबाना आजमी ने पोर्टल से बात करते हुए कहा है कि जो खबरें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। शबाना आजमी ने कहा है, 'जी नहीं, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।'
कैसी फैली शिबानी दांडेकर की प्रेग्नेंसी की अफवाह
अगर आफ सोच रहे हैं कि अदाकारा शिबानी दांडेकर की प्रेग्नेंसी की अफवाह कैसे फैली तो बता दें कि हाल ही में वो हिन्दुजा अस्पताल चेकअप के लिए गई थीं। जब मीडिया ने उन्हें अस्पताल के बाहर स्पॉट किया तो लोगों में ये बातें फैलने लगीं कि वो प्रेग्नेंट हैं। लोगों की ये बातें आग की तरह सोशल मीडिया पर फैलीं और जल्द ही हर तरफ से इस कपल को बधाई मिलने लगी। हालांकि अब शबाना आजमी ने शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर की प्रेग्नेंसी की सच्चाई बता दी है, जिसके बाद फैंस थोड़े से निराश हो गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

शर्मिला टैगौर ने दी लंग कैंसर को मात, बेटी सोहा अली खान बोली 'हम मुश्किल दौर...'

12 साल बड़े हीरो संग रोमांस करने पर ट्रोल हुई Trisha Krishnan, करारा जवाब देते हुए लोगों को कहा-'आप लोगों को अच्छी नींद कैसे...'

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi शो के दूसरे सीजन पर अमर उपाध्याय ने दी लेटेस्ट अपडेट, बताया कब शुरू होने जा रही है नई कहानी

लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है 'जाट' का जुनून, सड़कों पर लगी ट्रैक्टर की कतार, धोती-कुर्ता पहनकर भीड़ पहुँच रही थिएटर्स में

'कोई बेवकूफ ही होगा जो Toilet: Ek Prem Katha को ट्रोल करेगा' अक्षय कुमार ने जया बच्चन पर कंसा तंज!!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited