फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर की प्रेग्नेंसी की खबरों पर शबाना आजमी ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई

Shabana on Farhan Shibani pregnancy: फरहान अख्तर यूं तो मीडिया से अपनी निजी जिंदगी छुपाकर रखते हैं लेकिन 9 जनवरी के दिन उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई, जिसमें बताया गया कि वो प्रेग्नेंट हैं। फैंस इस खबर को सुनकर खुश हो गए लेकिन शबाना आजमी ने इन खबरों की हवा निकाल दी है। आइए आपको शबाना आजमी का ताजा बयान पढ़ाते हैं...

Farhan Shabana Shibani

Shabana on Farhan Shibani pregnancy: फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अपनी निजी लाइफ फैंस की पहुंच से दूर ही रखते हैं। जब इन दोनों ने डेट करना शुरू किया था तो कई महीनों के बाद फैंस को पता चला कि ये रोमांटिक रिश्ते में हैं। शादी के बाद भी ये दोनों अपनी ही जिंदगी में मस्त हैं लेकिन 9 जनवरी की सुबह फैंस के लिए एक खुशखबरी बनकर आई और उन्हें पता चला कि बॉलीवुड का ये कपल जल्द ही मां-बाप बनने वाला है। इस समय सोशल मीडिया पर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ट्रेंड कर रहे हैं और फैंस इन्हें बधाई दे रहे हैं।

शबाना आजमी ने बताई फरहान-शिबानी के प्रेग्नेंट होने की सच्चाई

जहां एक तरफ फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर को फैंस बधाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शबाना आजमी ने ईटाइम्स से बात करते हुए इन खबरों की हवा निकाल दी है। शबाना आजमी ने पोर्टल से बात करते हुए कहा है कि जो खबरें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। शबाना आजमी ने कहा है, 'जी नहीं, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।'

कैसी फैली शिबानी दांडेकर की प्रेग्नेंसी की अफवाह

अगर आफ सोच रहे हैं कि अदाकारा शिबानी दांडेकर की प्रेग्नेंसी की अफवाह कैसे फैली तो बता दें कि हाल ही में वो हिन्दुजा अस्पताल चेकअप के लिए गई थीं। जब मीडिया ने उन्हें अस्पताल के बाहर स्पॉट किया तो लोगों में ये बातें फैलने लगीं कि वो प्रेग्नेंट हैं। लोगों की ये बातें आग की तरह सोशल मीडिया पर फैलीं और जल्द ही हर तरफ से इस कपल को बधाई मिलने लगी। हालांकि अब शबाना आजमी ने शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर की प्रेग्नेंसी की सच्चाई बता दी है, जिसके बाद फैंस थोड़े से निराश हो गए हैं।

End Of Feed