Shabana Azmi को भा गई Vidya-Partik की जोड़ी, 'दो और दो प्यार' की तारीफ़ों के बांधे पुल

Shabana Azmi on Do aur Do Pyaar: शबाना आजमी ने टाइम्स नाउ के साथ बातचीत के दौरान बताया कि दो और दो प्यार मूवी उन्हें बेहद पसंद आई । फिल्म की कहानी मॉडर्न लव पर बनी है जो कमाल की है। उन्हें विद्या और प्रतीक की जोड़ी भी खूब पसंद आई।

Shabana Azmi on Do aur Do Pyaar

Shabana Azmi on Do aur Do Pyaar

Shabana Azmi on Do aur Do Pyaar: विद्या बालन( Vidya Balan ) और इलियाना डिक्रूज( Ileana D'cruz) की फिल्म 'दो और दो प्यार' ( Do aur Do Pyaar) इन दिनों सिनेमाघरों में अपना जादू चला रही है । फिल्म को प्रशंसकों का बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है । विद्या के साथ फिल्म में प्रतीक गांधी( Partik Gandhi) और सेंथिल राममूर्ति ( Sendhil Ramamurty) लीड किरदार में हैं। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी( Shabana Azmi) ने फिल्म की तारीफ करते हुए बताया है कि उन्हें कैसी लगी विद्या की दो और दो प्यार। आइए आपको बताते हैं शबाना ने क्या कहा

शबाना आजमी ने टाइम्स नाउ के साथ बातचीत के दौरान बताया कि दो और दो प्यार मूवी उन्हें बेहद पसंद आई । फिल्म देखते हुए उन्होंने पूछा की कौन है शीर्षा गुहा ठाकुरता इन्होंने कमाल का काम किया है। उनकी ये कहानी दिल को छू गई , यह फिल्म देखने लायक है और टैलेंट से भरी हुई है। शबाना ने आगे कहा कि- विद्या बालन अपनी मौजूदगी से ही फिल्म में जादू डाल देती है। मैं प्रतीक गांधी को देखकर हैरान हो गई , उनकी एक्टिंग , कॉमिक टाइम सब कमाल की है। इसी के साथ सेंथिल राममूर्ति ने बेहतरीन काम किया है विद्या के लव इंटरेस्ट के तौर पर सेंथिल राममूर्ति शानदार लग रहे हैं। वहीं शबाना ने इलियाना के किरदार को भी खूब पसंद किया और फैंस को फिल्म देखने की गुजारिश की।

बताते चले कि शीर्षा गुहा ठाकुरता निर्मित फिल्म दो और दो प्यार 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर करीब 1.4 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की कहानी दर्शकों को अपनी और खींचने का काम कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited