Javed Akhtar के बच्चों की मां न बन पाने पर फूटा शबाना आजमी का दर्द, बोलीं- 'समाज तुम्हें अधूरा महसूस...'

Shabana Azmi on not having Kids: बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने इंडस्ट्री के फेमस राइटर जावेद अख्तर से शादी की थी। शबाना, जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी होने की वजह से कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार हो चुकी हैं। अब उन्होंने अपने खुद के बच्चे पैदा न करने को लेकर बात की है।

Shabana Azmi Talks About not having kids

Shabana Azmi Talks About not having kids

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Shabana Azmi on not having Kids: बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) अपनी दमदार एक्टिंग परफॉर्मेंस और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया है। जो सभी के लिए चौंकाने वाला है। शबाना आजमी ने बॉलीवुड के मशहूर लेखक जावेद अख्तर संग शादी की थी। दोनों की शादी को अब 40 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। एक दूसरे से बेहद प्यार करने के बाद भी दोनों ने खुद के बच्चे पैदा नहीं किए हैं। इसके पीछे की वजह शबाना आजमी की मेडिकल कंडीशन है। जिस वजह से वह बच्चों की मां नहीं बन सकती हैं। अब इसको लेकर बाद करते हुए शबाना आजमी ने अपना दर्द बयां किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि इस वजह से समाज आपको बार बार अधूरा फील करवाता है। यहां एक्ट्रेस के बयान पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढे़- Sunny Deol ने बर्फीले पहाड़ों में लिया जलेबी का स्वाद, पापा धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर संग यूं बिताया क्वालिटी टाइम

हमेशा अधूरा फील करती हैं शबाना आजमी

शबाना आजमी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'इस बात को एक्सेप्ट करना काफी मुश्किल है कि आप बच्चे पैदा नहीं कर सकते है। समाज आपको इस वजह से हमेशा अधूरा फील करवाता है। आपको खुद को इससे बाहर निकालने के लिए काफी कुछ करना पड़ता है।'

इसके साथ ही शबाना आजमी ने कहा पर एक औरत होने के नाते इससे बाहर निकलने का सबसे अच्छा तरीका अपने काम पर फोकस करना है और अपना बेस्ट देना है। इसके साथ ही शबाना आजमी ने कहा कि लोग आपको अजीब फील करवाते हैं, और इससे बाहर निकलने की जिम्मेदारी सिर्फ आपकी ही है। शबाना के इस बयान को सुनकर अब लोग एक्ट्रेस की हिम्मत की दाद दे रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited