Pathaan Box Office Day 10: शाहरुख खान की पठान ने 10वें दिन की जबरदस्त कमाई, 700 करोड़ हुआ वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Shah Rukh Khan Pathaan Film box office day 10 collection: फिल्म ने बड़े केंद्रों और सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल में दस दिनों में कुल 364 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। शनिवार और रविवार बॉक्स ऑफिस पर पठान का दूसरा वीकेंड होगा और ऐसे में यहां कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है।

pathaan Film

Pathaan Box Office Day 10 Collection: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 'पठान' इन दिनों बॉक्स ऑफिस के आसमान पर है। फिल्म पूरे फॉर्म में है और ये कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस सिंहासन पर अपना दावा ठोक रही है। यह चार साल में बॉलीवुड स्टार की पहली फिल्म है। केजीएफ: चैप्टर 2 और बाहुबली: द कन्क्लूजन जैसी साउथ की बड़ी फिल्मों के पहले के कुछ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद, दुनिया भर में दमदार कारोबार कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं और इतने दिनों में इसने सारे फिल्म एनालिस्ट को गलत साबित कर दिया है। आइए जानते हैं कि पठान ने 10वें बॉक्स ऑफिस पर कुल कितनी कमाई की।

संबंधित खबरें

पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पठान फिल्म ने पहले दिन 57 करोड़ से ओपनिंग की थी। इसके बाद फिल्म ने 26 जनवरी को 70 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। पहले हफ्ते में ही फिल्म 300 करोड़ के ऊपर पहुंच गई थी। हालांकि सोमवार से इसके कलेक्शन में गिरावट आई। शुक्रवार यानि 10वें दिन फिल्म ने 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसे मिलाकर भारत में हिंदी वर्जन ने दस दिनों में कुल 364 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। शनिवार और रविवार बॉक्स ऑफिस पर पठान का दूसरा वीकेंड होगा और ऐसे में यहां कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है। फिल्म न केवल बड़े केंद्रों और सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, बल्कि टिकट की ऊंची कीमतों के बावजूद नेशनल मल्टीप्लेक्स सीरीज में भी असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

संबंधित खबरें

पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

संबंधित खबरें
End Of Feed